जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या पर चिंतित विधायक शैलेष पांडेय ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की
बिलासपुर 16 अगस्त 2020। जिले में बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या व इनके बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधायक शैलेष पांडेय ने चिंता व्यक्त की है। जिसके लिए वे आज जिले के सभी स्वास्थ्य विभागो के प्रमुखों के साथ बैठक की है ।
जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजो की संख्या को देखते हुए । मरीजो के इलाज की सुविधाओ व बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के उपायों को लेकर विधायंक शैलेश पांडेय के द्वारा आज जिले के सभी स्वास्थ्य विभागो के प्रमुखो के साथ बैठक कर इस विषय पर विचार विमर्श की गई।
इस चर्चा में कोरोना के बढ़ते प्रभावों के रोकथाम के सुझाव मांगे गये व इसके रोकथाम के लिए सारे आवश्यक प्रयासों पर चर्चा की गई। साथ ही संक्रमण के लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की तैयारी व आने वाले भविष्य में हमे कौन कौन सी चुनौतोयों का सामना करना पड़ सकता है व इसे कैसे सुलझाया जा सकता है। इन सभी बातों पर अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया है।
जिसमे स्वास्थ्य विभाग के प्रमुखों ने जानकर देते हुए बताया कि मरीजो की संख्या भविष्य में बढ़ती है तो 750 बेड की तैयारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग पूरी की जा चुकी है । जिसमे 200 प्रयास भवन कोनी,150 सुंदरलाल यूनिवर्सिटी, 200 जिला हॉस्पिटल ,50 सी आर पी एफ, कैम्प भरनी, 50 रेल्वे हॉस्पिटल ,50 निजी हॉस्पिटल व 50 आयुर्वेदिक हॉस्पिटल में व्यवस्था बनाई गई है व इसके लिए डॉक्टरो की पूरी टीम भी तैयार की जा चुकी । फिर भी कंही कोई दिक्कत आती है तो शासन से भी मद्दत ली जावेगी।
उक्त बैठक में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रमोद महाजन,सम्भागीय कोविड हॉस्पिटल प्रभारी डॉ मधुलिका सिंह एवं सिम्स कोरोना नोडल अधिकारी डॉ आरती पांडेय,मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ पुनीत भारद्वाज, डॉ विवेक शर्मा, डॉ राकेश निगम, डॉ विजय सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।