अभनपुर 09/08/2020 – गुरु घासीदास जैतखाम भक्ति कुटी चंडी मोड में रखा गया था
जिसमें ममतामई मिनीमाता जी के पुण्यतिथि और गुरु बालक दास जी का जन्म को सादगी शांति पूर्ण मनाए जाने पर चर्चा हुआ और अभनपुर के जितने भी पदाधिकारी हैं सबको आई कार्ड वितरण किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक मिरी जी का हस्ताक्षर से जारी किया गया है ।
जिसमें उपस्थिति पदाधिकारी मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग जी प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ हरीश कुर्रे जी जिला इकाई रायपुर के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बारले
अभनपुर ब्लॉक पदाधिकारी अभनपुर ब्लॉक अध्यक्ष युवराज टंडन उपाध्यक्ष सतीश चतुर्वेदी
अभनपुर कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष थानेश्वर मिरी
शहर अध्यक्ष सूरज ओगरे ब्लॉक सचिव भूपेंद्र महिलाग देवलाल रायपुर जिला सचिव राकेश बंजारे महासचिव दीपक चतुर्वेदी ब्लॉक संरक्षक चेतराम घृतलहरे ब्लॉक सलाहकार सतनाम दास डहरिया ब्लॉक सचिव उपाध्यक्ष पंचराम ओगरे ब्लॉक प्रतिनिधि घनश्याम मिर्ची ब्लॉक सलाहकार अभनपुर जितेन बंजारे उमेश कुमार चंद्रवंशी लुकेश चंद्रवंशी ठाकुर राम गायकवाड त्रिलोक चंद घृतलहरे योगेंद्र सोनवानी दीपक घृतलहरे रामेश्वर प्रसाद दिवाकर टीकेश चेलक राजेश डेहरिया चंद्रशेखर चंदाने अजय कुमार दर्शन मिरी खेमराज कोसरिया राहुल देशलहरे नरेंद्र बघेल घेमन दास बालक दास बघेल कुंदन नाथ चंदाने रविदास कोसले एवं सदस्यगण आदि मीटिंग में उपस्थिति थे