रायगढ 09 अगस्त 2020। कल रात्रि गस्त दौरान तमनार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि HF deluxe मोटर सायकल पर हमीरपुर की ओर से एक युवक बाईक पर शराब लेकर तमनार की ओर आ रहा है, सूचना पर थाना तमनार से सहायक उप निरीक्षक दुर्गाचरण साहू एवं आरक्षक अरविंद पटनायक धौंराभांठा चौंक के पास रात्रि करीब 03:30 बजे एक युवक को ट्रक टायर ट्युब एवं एक प्लास्टिक की बोरी वाले थैला को बाईक पर लादे हुये लेकर आते हुए पकड़े जिसे रोककर चेक करने पर उसके पास से *102 लिटर महुआ शराब* मिला । युवक ने अपना नाम राजू सिंह पिता धमेन्द्र सिंह उम्र 29 वर्ष सा0 कुसमेल थाना तमनार बताया है, जिस पर थाना तमनार में धारा 34(2)59 आबकारी एक्ट की कार्यवही की जा रही है ।
खरसिया टाऊन एवं बायपास में कल सार्वजनिक स्थानों पर खुले आम शराब पीने वालों की धरपकड़क की कार्यवाही शाम से रात्रि करीब 22:00 बजे तक चली । इस दौरान खरसिया के *गौशाला के सामने प्रतिक्षालय में, कोयला सायडिंग एवं मौहापाली चौक* खरसिया में खुले आम शराब का सेवन कर रहे *08 लोगों* को चौकी खरसिया पुलिस ने पकड़ा । चौकी प्रभारी खरसिया द्वारा पकड़े गये आरोपी – (1) सौरभ पिता चंद्रराम अनंत उम्र 28 वर्ष साकिन केदार पारा वार्ड न. 01 बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा (2) पवन मेघानी पिता स्व. राकेश मेघानी उम्र 32 वर्ष सा0 सिधी कालोनी खरसिया (3) राकेश टांड पिता करूण टांड उम्र 21 साल साकिन जवहार कालोनी खरसिया (4) बंटी शर्मा पिता राजकुमार शर्मा उम्र 21 साल साकिन गंजपीछे खरसिया (5) बलराम पिता सुरेश कुमार अग्रवाल उम्र 30 साल साकिन पो0 आफिस रोड़ खरसिया (6) मयंक ऊर्फ मोन्टू पिता स्व. जगदीप प्रसाद अग्रवाल उम्र 35 साल साकिन जवहार कालोनी खरसिया (7) अमरनाथ गोयल पिता स्व. मांगे राम गोयल उम्र 46 साल गंज बाजार पुरानी हटरी खरसिया (8) मोहन सोनी पिता रंजीत सोनी उम्र 32 वर्ष साकिन मौहापाली खरसिया को सख्त हिदायत दिया गया है कि अगली बार और सख्त कार्यवाही की जावेगी । आरोपियों पर चौकी खरसिया में धारा 36(च)1 आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है ।