जमीन का मालिकाना हक मै ही हूं – दरशमति।
बलौदाबाजार – वार्ड क्र 15 भटगांव निवासी दरशमती पति स्वर्गीय तीरथ राम ने हमारे प्रतिनिधि को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके पति तीरथ राम का निधन 28 मई 2018 हो गया था।जिसकी फावती होकर ना क्र 71 आदेश दिनांक 20 अगस्त 2018 के अनुसार मेरे पति तीरथ राम के हिस्से की भूमि मेरे नाम भू – अभिलेख रिकार्ड में चली आ रही है।जिस पर 7 माह बाद 18 जनवरी 2019 को रमेश चंद आजाद द्वारा मेरे पति की हिस्से की भूमि जो मेरे नाम पर दर्ज है।उस पर उन्होंने वसीयतनामा ,नामांतरण हेतु नायब तहसीलदार भटगांव में प्रस्तुत किया और उक्त वसीयतनामा का जिक्र मेरे पति द्वारा मुझे कभी भी बताया नहीं गया था।उक्त प्रकरण पर नायब तहसीलदार भटगांव के पास एक वर्ष तक मामला चला फिर अंत में 24 फरवरी 2020 नायब तहसीलदार द्वारा प्रकरण को खारिज कर दिया गया।उसके पश्चात रमेशचंद पिता लक्ष्मिराम साकिन टूड्री के निवासी द्वारा शामिल खाता की भूमि को बिना सह खातेदार को सूचना दिय भटगांव निवासी एक अन्य व्यक्ति के पास जालसाजी कर 50 हज़ार में मेरे हिस्से की जमीन को 5 साल के लिए गिरवी रख दी।मेरे द्वारा जब उक्त जमीन का हक अधिकार मेरा है कहा तो गिरवी रखने वाला ब्यक्ती ने मुझे गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत थाना भटगांव में की गई लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। दरशमती ने आगे कहा की मैं एक निः संतान बुजुर्ग महिला हूं मेरी उम्र करीब 66 साल है वह भूमि ही मेरे बुढ़ापा का एक मात्र सहारा है।वह भूमि मेरी ही है उसमे किसी प्रकार का अन्य कोई भी हिस्सेदार नहीं है और जो भी उस जमीन पर दावा कर रहे हैं नीरर्थक है,मात्र मुझे परेशान करने की नीयत से मनगढ़ंत कहानीयां गढ़ रहे हैं।
Live Cricket
Live Share Market