ब्रेकिंग न्यूज़:शासकीय विद्यालय मुड़पार(ब) में किया गया अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई के अवसर पर शासकीय हाईस्कूल,पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला मुड़पार(ब) द्वारा संयुक्त रूप से हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुड़पार (ब) के संकुल प्राचार्य सेवक राम राठौर के द्वारा सर्वप्रथम विद्यालयीन विद्यार्थियों को हाथ धुलाई का महत्व बताया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों से उनके हाथ धुलवा कर उन्हें हाथ धुलाई की सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी विस्तार से दी गई। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य सेवक राम राठौर के द्वारा बच्चो को बताया गया कि हमें नियमित रूप से हाथ की सफाई करनी चाहिए जिससे हम हाथों में उपस्थित कीटाणुओं द्वारा होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों और रोगों से बच सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए रंगोली ,पेंटिंग व वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और लगन के साथ हिस्सा लिया। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक चंद्र मोहन तिवारी,शिक्षिका सीमा साहू, शिव कुमार सूर्यवंशी, चंद्रभान सिंह मरकाम तथा प्राथमिक शाला से मनोज पटेल सहित अन्य सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।