धरसींवा-5 जून2020। अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा के मंदिर हसौद थाना में पदस्थ एक हवलदार कोरोना पोजेटिव मिला है।
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व पुलिस वालो की कोरोना जाँच की गई थी। जिसकी अभी रिपोर्ट आई । जिसमे मंदिर हसौद थाना में पदस्थ हवलदार कोरोना पोसेटिव आ गया। जैसे ही ये जानकारी प्रशासन को मिली ।प्रशासन द्वारा परिवार वालो को होम कोरेन्टीन कर पूरे पुलिस कॉलोनी को सील कर दिया गया है ।