बिलासपुर 5 जून 2020 । अरपा किनारे नाली व सड़क की निर्माण की जा रही है जिसकी वजह नदी के दोनों किनारे बसे कुछ लोगो का मकान तोड़ा जा रहा है । इसी परेशानी को लेकर वंहा के लोगो ने आज विधायक शैलेष पांडेय से मिले उनके कार्यालय पहुँचे । जिस पर विधायक शैलेष पांडेय ने प्रशासन से बात कर उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि जिन लोगो का भी मकान तोडा गया है सभी को सरकार द्वारा मकान बनाकर दी जाएगी ।
ज्ञात हो कि अरपा नदी को जीवंत करने की कोशिश एक बार फिर दिखाई दे रहा है। हाल ही में प्रशासन के उच्च अधिकारियों की टीम का एक दौरा भी हुआ था। जिसमें अधिकारियों द्वारा अरपा नदी का निरीक्षण किया गया और इसके लिए स्थानीय प्रशासन को भी कुछ निर्देश दिए गए थे। प्रशासन इसके लिए अपना काम चालू भी कर दिया है । अरपा के दोनो ओर नाली का निर्माण किया जाना है ताकि शहर की गंदा पानी अरपा नदी में विसर्जित न किया जा सके । इसके साथ ही नदी के दोनों ओर रिवेरब्यू के तर्ज पर रोड बनाने की भी योजना है। काम की शुरुआत में नाली निर्माण के लिए खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है । और अरपा नदी के किनारे बसे लोगो को वहाँ से हटाया जा रहा है।
आज इसी बात को लेकर विधायक शैलेष पांडेय से मिलने वँहा के कुछ लोग पहुचे हुए थे जो की विधायक के आस्वासन के पश्चात वापस घर लौटे गये है।