
ब्रेकिंग न्यूज़: व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी व्हाट्सएप में किया जा रहा है बड़ी बदलाव इन नए ऐप और फीचर्स के साथ बदल जाएंगे इस्तेमाल के अंदाज
Global 36garh news@ नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp लगातार अपने यूजर्स को नए-नए अपडेट दे रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सएप कुछ और नए इंटरेस्टिंग फीचर्स पर काम कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर्स भी जल्द आपके यूज के लिए लाइव होने वाले हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको व्हाट्सएप के इन्हीं कमाल के फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे जो अभी बीटा टेस्टिंग में हैं और जल्द ही इन्हें जारी किया जाएगा।
- व्हाट्सएप में अभी कोई मेंबर ग्रूप लेफ्ट करता है तो केवल ग्रूप पर एक नोटिफिकेशन आता है कि मेंबर में ग्रूप छोड़ दिया है, लेकिन व्हाट्सएप के नए past participants फीचर के बाद आप ग्रूप लेफ्ट करने वाले मेंबर की जानकारी कभी भी प्राप्त कर सकते हैं।
- अभी व्हाट्सएप यूजर्स को Message Disappear का ऑप्शन मिलता है, जिससे इस्तेमाल से यूजर्स 24 घंटे, 7 दिन और 90 दिन के बार मैसेज को हमेशा के लिए डिलेट कर सकता है। व्हाट्सएप अब इस फीचर में एक और ऑप्शन जोड़ने वाला है, जिसके बार आप डिसअपीयर मैसेज को भी डिटेल होने से पहले सेव कर सकते हैं।
- व्हाट्सएप इस नए फीचर पर भी काम कर रही है, इसके बाद वीडियो चैक और भी मजेदार बन जाएगी। इस फीचर में आप वीडियो चैक के दौरान अपने खुद के अवतार (Avatar) को प्रिजेंट कर सकते हैं, यानी आपका कार्टून कैरेक्टर वीडियो चैट में दिखेगा।
- यूजर्स को जल्दी ही व्हाट्सएप पर अपना ऑनलाइन स्टेट्स हाइड करने का ऑप्शन भी मिलने वाला है। जिसके बाद यूजर्स अपनी प्रोफाइल को और अधिक प्राइवेट कर सकतें हैं। इस फीचर में यूजर्स अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेट्स को हाइड कर सकेंगे।
- व्हाट्सएप वॉयस नोट में भी बदलाव करने वाला है, जिसके बाद वॉयस नोट को Waveforms में भेजा जा सकेगा। वॉयस नोट की ऑडियो वेवफॉर्म चैट बबल ऑप्शन में स्टोर होंगी, जिन्हें आप कभी भी एकसाथ सुन सकते हैं।
Live Cricket
Live Share Market