
पामगढ़ डोंगाकोहरौद रायपुर रोड में लगा जाम
ट्रक की सॉफ्ट टूटने से होने की वजह से दस घंटे रहा जाम सड़क के दोनों ओर वाहनों की लगी रही लंबी लंबी कतारें
बुधवार की सुबह पामगढ़ जनपद क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोंगाकोहरौद के गरगज चौंक के पास एक .सिमेंट लदे ट्रकों के साप्ट टूट जाने के कारण 12घंटे रहा जाम लग गया।
कोp
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गयी।सड़क जाम सुबह के 08 बजे शुरू हुआ और शाम 06बजे जे .सी .बी .के द्वारा छोटे वाहनों आने जाने लायक खीच थोड़ा आगे बढ़ाया गया ।जाम के कारण डोंगाकोहरौद से होकर गुजरनेवाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।जाम के कारण वाहन से स्कूल जानेवाले बच्चों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा।सुबह से ही बस लीला मंडली के पास आने के बाद वापस पामगढ़ लौट जाते थे ससहा तरफ़ आने वाले बस डोंगाकोहरौद से वापस लौट जाते थे जिससे यात्रियों भारी दिकत का सामना करना पड़ा