जनसेवा करने वाले थाना प्रभारी स्थानीय नेताओं के आँखों में चुभ रहे थे, शायद उनका जन सेवा करना,संवैधानिक कार्य करना सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधीयों को नही भाया गया और उनका ट्रांसफर कर दिया गया।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।

बलौदाबाजार/ बिलाईगढ़ 24मई 2021। ज़िले के बिलाईगढ़ थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरे की लोकप्रियता देखकर यहां के राजनेताओं को भाया नही गया,शायद उनके सादगी, संवैधानिक,ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का तरीका नेताओं को पसंद नहीं आया।हम बात कर रहे हैं नेताओं को चुभने वाले – उनके रास्तों के कांटा बने दबंग थाना प्रभारी सरजू प्रसाद घृतलहरें की जिनका पुलिस प्रशासन ने बिलाईगढ़ क्षेत्र में सेवा के लिए जरूर पदस्थापना की गई लेकिन इनका सत्ता पक्ष के कुछ एक जन प्रतिनिधि ने हर बार ट्रांसफर कर दिया।अभी हाल ही में वे पुलिस थाना बिलाईगढ़ आए ही थे की उनका अकारण ही फिर से ट्रान्सफर कर दिया गया।पूर्व में कुछ माह पूर्व भी पुलिस थाना भटगांव से इनका ट्रांसफर कर दिया गया था पता चला है कि इनका सेवानिवृत का समय मात्र कुछ माह ही बाकी है और शासन प्रशासन इनको सिर्फ परेशान करने की नियत से इनका बार बार ट्रांसफर कर इन्हें मानसिक रूप परेशान किया जा रहा है।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक सत्ता पक्ष के जन प्रतिनिधि अपने अनुसार उनकी सेवा लेना चाहते हैं जैसे वे चाहेंगे कहेंगे वैसे उन्हें करना होगा तभी थाना बिलाईगढ़ में वे टी आई को रखेंगे ।थाना प्रभारी को ऐसा करना पसंद नहीं वे संवैधानिक और कानूनन केस को हैंडल करना पसंद करते हैं शायद ईमानदारी की सजा उन्हें बार बार ट्रांसफर के रूप में मिल रही है।उनका इस तरह ट्रांसफर की खबर सुनकर क्षेत्र के बड़े, बूढ़े, बच्चे, नौजवान, क्षेत्र की आम जनता,कृषक, पार्षद, पंच, स्टूडेंट व्यापारी संघ, मेडिकल एसोसिएशन,प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लोगों में मायूसी, गुस्सा तथा आक्रोश की भावना व्याप्त हो गई एवं संयुक्त रूप से स्थांतरण के विरोध में धरना प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं ।ऐसे ईमानदार अधिकारियों को जो थानेदार नहीं घर का सदस्य जैसे थे उसकी लोकप्रियता से बिलाईगढ़ के स्थानीय नेताओं के आखों में चुभने लगे थे जिसका राजनीतिक दृष्टि से स्थांतरण कर दिया गया ।सरजू प्रसाद घृतलहरे के स्थानांतरण से बिलाईगढ़ क्षेत्र के लोगों में दुख व्याप्त है क्षेत्र के लोगों ने पुलिस के उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है,कि सरजू प्रसाद घृतलहरे का ट्रांसफर आर्डर को तत्काल निरस्त किया जावे । स्थानांतरण नहीं रुकने की स्थिति में सरजू प्रसाद घृतलहरे का बिलाईगढ़ से ससम्मान ढंग से विदाई 31 मई को दिया जावेगा।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close