चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम ‘वीरांगना बिलासा’ के नाम पर करने की उठी मांग ,जिसके लिए संसदीय सचिव व विधायक ने मिलकर विधानसभा में अशासकीय संकल्प पत्र प्रस्तुत किया।
बिलासपुर 31 अगस्त 2020। बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉक्टर सोमनाथ यादव ने मांग की है कि चकरभाटा में प्रस्तावित बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा के नाम से होना चाहिए। काबिले गौर है कि 1 दिन पूर्व रविवार को रतनपुर स्थित महामाया देवी मंदिर ट्रस्ट कमेटी ने अपनी बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आग्रह किया है कि चकरभाटा के बिलासपुर एयरपोर्ट का नाम मां महामाया के नाम से रखा जाए। ट्रस्ट समिति की ओर से इस बाबत एक पत्र भी मुख्यमंत्री को भेजा गया है।
दूसरा विकल्प राजा रत्नदेव हो सकता है. राजा रत्नदेव की राजधानी रतनपुर था जिसके अन्तर्गत 18 गढ़ हुआ करता था। बाद में राजधानी रायपुर बना जहां 18 गढ़ था इस प्रकार छत्तीसगढ़ बना।
इस सम्बन्ध में बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय जी ने बताया कि वे और संसदीय सचिव श्रीमती रश्मि सिंह जी के साथ मिलकर चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम “वीरांगना बिलासा” के नाम पर हो ऐसा हमने विधान सभा में अशासकीय संकल्प पत्र प्रस्तुत किया है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने भी अपनी सहमति जताई है।