छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार, रविवार को और तीन मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार आ रहा है। रविवार सुबह तीन और मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर लिखा है कि अब तक 10 से सात मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है, आशा है कि बाकी तीन मरीज भी जल्द स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। इन सभी मरीजों का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा था। जिन मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है उने डीडी नगर क्षेत्र निवासी युवती, बैरन बाजार निवासी युवती और देवेंद्र नगर निवासी एक युवक शामिल हैं। इन तीनों मरीजों के सैंपल को लगातार जांच के लिए भेजा जा रहा था, पहली बार रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। जब दूसरी बार भी रिपोर्ट निगेटिव आई तो इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पहला जमाती मिला कोरोना पॉजिटिव, छत्तीसगढ़ में 10वां केस
छत्तीसगढ़ में शनिवार को तब्लीगी जमात में शमिल होने वाला पहला कोरोना पॉजिटिव पाया गया। राज्य में अब संक्रमितों की संख्या दस हो गई है। हालांकि इसमें से सात लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल होकर मार्च के दूसरे सप्ताह में 16 लोग कोरबा के कठघोरा स्थित एक मस्जिद में आए थे। पुलिस जांच में पकड़े जाने पर इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इनकी कोरोना जांच कराई गई। शनिवार को इनमें शामिल युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे एंबुलेंस से रायपुर स्थित एम्स अस्पताल लाया गया है। अन्य जमातियों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। राज्य में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या दस हो गई है। इसमें रायपुर में पांच, कोरबा में दो, भिलाई, राजनांदगांव व बिलासपुर में एक-एक मामले शामिल हैं।