
ब्रेकिंग न्यूज़ छत्तीसगढ़ कोरबा जिला कटघोरा में रविवार की शाम कोरोना का एक और केस सामने आया
छत्तीसगढ़ हॉटस्पॉट कटघोरा में रविवार की शाम कोरोना का एक और केस सामने आया है। कल देर रात कटघोरा के 7 मरीज एम्स रायपुर में दाखिल हुए थे। दोपहर में कटघोरा से 5 मरीजों को एम्स रवाना किया गया था। शाम को वहां से एक और मरीज निकल आया है। इस तरह एम्स में इस समय जिन 21 मरीजों का इलाज चल रहा सारे के सारे कटघोरा के हैं।
#कटघोरा #कोरबा ज़िले में एक और पॉजिटिव मरीज
आज ही कटघोरा में 6 नए मरीज अब पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या 21
अब तक #छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव 31 पेशेंट रहे जिनमें 10 ठीक होकर जा चुके हैं
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) April 12, 2020
Live Cricket
Live Share Market