
ब्रेकिंग न्यूज़:हाथी पांव दवा सेवन कार्यक्रम, 19/3/25 तक बढ़ाई गई
जैजैपुर// ग्राम पंचायत ठूठी में मितानिन दीप्ति यादव द्वारा बचे हुए लोगो को खिलाई गोली । हाथी पांव क्रीमी मुक्ति की गोली छूटे हुए परिवार को16/3/25 से 19/3/25 तक मितानिन द्वारा दवा सेवन की जा रही है ।राष्ट्रीय फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम हाथी पांव दवा सेवन कार्यक्रम 27 फरवरी 2025 से 13 मार्च 2025 तक चलने वाली कार्यक्रम को पुन राज्य से 16/3/25 से 19/3/25 तक बढ़ाई गई है राष्टीय स्वस्थ मिशन सक्ति के डीएमओ जिला फाइलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुदर्शन भारद्वाज के मार्गदर्शन से जैजैपुर ब्लाक के सभी गांव में बचे हुए परिवारों के सदस्य को परिवार में एल्बेंडाजोल, डीईसी,आइवरमेक्टिन तीनों प्रकार की दवावो को खाना खाने के बाद खिलाने को अपनी उपस्थिति में कहा गया।

हाथी पांव बीमारी एक क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होता है।यह एक संक्रमित व्यक्ति को मच्छर के काटने से दूसरे संक्रमित व्यक्ति को भी प्रभावित कर सकता है। हाथी पांव एक गंभीर एवं लाइलाज बीमारी है। जिस किसी को एक बार हो जाने पर वह जिंदगी भर के लिए अपाहिज हो जाता है। जिससे बचने के लिए साल में एक बार डीसी एल्बेंडाजोल आइवामेक्टिंग की दवा जरूर खाना चाहिए।इससे बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए ।अपने आस पास को साफ सफाई रखना चाहिए। तभी इस बीमारी से आप बच सकते हैं ।खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है।

भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार कुल् लक्षित जनसंख्या के 85% जनसंख्या को दवा सेवन कराना अनिवार्य है ।ताकि हमारा राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो जाए और जिला फाइलेरिया मुक्त हो जिसमे बीएमओ ,बीपीएम ,बिहान पीआरपी कलस्टर स्तर ,एमटी मितानिनों pci इंडिया के छत्तीसगढ़ राज्य कॉर्डिंटेयर मिथलेस सर , व रोहितकुमार क सक्ति जिला समन्वयक अनिल कुमार टंडन को मार्ग दर्शन प्रदान करके प्रोग्राम को सफल बना या गया