ग्राम पंचायत खड़गवां एवं चनवारी डांड जनकपुर चारपारा में जरुरत मंद को राशन एवं मास्क सेनेटाइजर वितरण, सरपंच एवं वार्ड पंच पहुंचे लोगों के पास

कोरिया जिला ग्राम पंचायत खडगवा (कोविड 19 )

नोवेल कोरोना वायरस व लॉकडाउन को देखते पूरे देश मे कामकाज ठप पढ़ा हुआ है ।  जिसके चलते गांव सहित शहर में भी  रोज कमाने खाने वाले परिवारों के सामने  राशन को लेकर संकट उत्पन्न हो गयी है।

 

 

 

ग्राम के  युवा सरपंच लक्ष्मी सुखीत अगरिया एवं वार्ड पंच के सहयोग से गांव में राशन लेकर पहुँचे जहाँ इनके द्वारा जरूरमंद लोगो को अपने हाथ से ही राशन  वितरण किया इस बीच सरपंच लक्ष्मी सुखी त अगरिया  ने ग्रामीणों से कहा कि आप सभी घर पर ही रहे सुरक्षित रहे , साथ ही शासन प्रशासन के नियम  144 धारा का पालन करे ।  जिससे देश मे फैली महामारी को फैलने से रोका जा सकेगा ।

 

साथ ही ग्राम पंचायत के द्वारा  भी जरूरत मंद ब्यक्तियो को उनके घर जाकर  चावल, दाल, सब्जी राशन  बाटे गए हैं ।  साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंच ने भी अपील की है कि अपने घर में रहें तथा खुद अपने व परिवार को सुरक्षित रखें।अति-आवश्यक कार्यों से ही निर्धारित समय में बाहर निकले, चेहरे पर मास्क लगाएं, सेनेटाइजर साथ में रखें बाहर निकलने पर लोगों से एक से दो मीटर की दूरी बनाए रखें तथा सोशल डिस्टेसिंग सही ढंग से पालन करें, घर पर समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहे, बिना हाथ धोये अपने चेहरे, मुंह, नांक, आंख आदि को न छुएं। इस बीच ग्राम के सभी वार्ड पंच व ग्रामीण उपस्थित थे ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close