
Global 36garh news: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 23 भेड़ों की मौत, किसान ने लगाई आर्थिक मदत की गुहार
Global36garh newsपामगढ़।जांजगीर चांपा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव के एक किसान आज दोपहर अपनी 70 भेड़ों को चराने के लिए खेत लेकर गये थे इसी दौरान बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिरी जिसमें उसकी 23 भे़ड़ों की मौत हो गई। पीड़ित किसान ने पामगढ़ थाने जाकर भेड़ों के मौत की सूचना दी है साथ ही प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। आकाशीय बिजली में भेड़ों की मौत से किसान शिवकुमार को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है। किसान ने शासन से मदत की गुहार लगाई है।
Live Cricket
Live Share Market