रायपुर 19 नवम्बर2020। आज मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी के द्वारा रायपुर स्थित अपने निवास से देश की पहली महिला स्पेशल क्लीनिक दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारम्भ किया।
इस शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आरम्भ हो रही यह सेवा पूरे देश के लिए मिसाल के तौर पर उभरेगी।
यह “मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना” के तहत महिला सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव पहल हमारी सरकार द्वारा की गयी है। ताकि महिलाओं को त्वरित इलाज घर बैठे मुहैया कराया जा सके।
इस क्लिनिक में महिला चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को निःशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी।