बिलासपुर 19 नवंबर 2020। नगर निगम के सफ़ाई कर्मी के द्वारा महिला एल्डरमैन से भरे बाजार में मारपीट व बदतमीजी करने वाले सफाई कर्मी को प्रभारी मंत्री ने किया बर्खास्त तथा एफआईआर करने के एसपी को दिये निर्देश।
बिलासपुर नगर निगम की एल्डरमेन आज़रा खान आज दोपहर जब बृहस्पति बाजार की सफाई व्यवस्थाओं को देखने निकली हुई थी । जहां सफाई काम में लगे निगमकर्मियों को निर्देश देने लगी कि बिना पानी का छिड़काव किये सफाई करने से बाजार में धूल उड़ रहा है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। इसलिए पहले पानी का छिड़काव करे ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इतने में ठेका कर्मी तैश में आ कर एल्डरमेन अजरा खान से बदतमीजी करते हुए हाथ पाई पर उतारू हो गया।
जिसकी जानकारी एल्डरमेन आज़रा खान ने मौके पर से ही विधायक शैलेश पाण्डेय को दी। इधर विधायक शैलेश पाण्डेय ने अपने समर्थक एल्डरमेन के साथ हुई इस घटना की शिकायत तात्काळ प्रभारी मंत्री से कर दी। जिसके कुछ ही मिनटों बाद जिले के प्रभारी मंत्री ने महिला एल्डरमेन से बदतमीजी करने वाले दोनों निगमकर्मी बिक्की यादव और संदीप डहरिया को बर्खास्त करने का निर्देश दे दिए तथा एसपी से भी दोनो सफाईकर्मी के खिलाफ एफआईआर कर कार्यवाही करने को आदेश दे दिया गया है।