बिलासपुर 18 नवम्बर2020। प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी ने कहा कि निगम मंडलों की बचे हुए पदों पर नियुक्ति जल्द होगी। नियुक्ति में पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओ को महत्व मिलेगा।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अर्जुन तिवारी से पूछे गए एक सवाल में आज उन्होंने कहा कि निगम- मंडलों की बाकी बची हुई सूची सरकार की ओर से जल्द ही जारी की जाएगी। चुकी कोविड का समय चल रहा था व मरवाही उपचुनाव भी सामने थी जिसके कारण इसकी दुसरी सूची जारी नही हो सकी। आने वाले कुछ समय मे इसकी दूसरी सूची जल्द ही जारी की जाएगी । सरकार की इस पर मंथन जारी है ।
तिवारी ने आगे कहा कि पार्टी के समर्पित,जुझारू व सक्रिय कार्यकर्ताओ पर हाईकमान की हमेशा नजर बनी रहती है और ऐसे लोगो को ही इसमे जगह दे कर पार्टी उनका सम्मान करती है।