बिलासपुर 03 सितम्बर 2020। रतनपुर थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर द्वारा क्षेत्र में अपराधी गतिविधियों में लगाम कसने अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
ऐसा ही कल 52 पत्ती खेलने वाले 12 जुआड़ियों पर रतनपुर थाना ने कार्यवाही की है। जिनसे 52 पट्टी के साथ 10500 रुपये भी जुआड़ियों के पास से पुलिस ने बरामद किया गया है।
कल मुखबरी से सूचना मिली कि रतनपुर क्षेत्र के ग्राम गोदाईया,ओकलाही पारा, शिव कुटी भवन में कुछ लोग 52 पत्ते के साथ हार जीत का दावा लगा रहे है। उक्त सूचना पर रतनपुर थाना प्रभारी ललिता मेहर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर मौके पर रेड की कार्यवाही की गई। जंहा से 12 जुआड़ियों को जुआ खेलते पकड़ा गया व इनके पास से 52 पत्ती व 10,500 रुपये बरामद किए गए। पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है।
आरोपीयों के नाम :-
1/ दिलहरण साहू पिता बलराम उम्र 19
2/मोटोचन्द सूर्यवंशी पिता दयाराम उम्र 35
3/अश्विनी साहू पिता घनश्याम उम्र 18
4/शशि प्रसाद साहू पिता शीतल उम्र 22 वर्ष
5/मंगलू राम साहू पिता बद्री प्रसाद उम्र 19
6/सूर्य प्रकाश साहू पिता शीतल उम्र 19
7/रूपेश साहू पिता राम प्रसाद उम्र 22
8/होरी लाल साहू पिता खोरबहरा उम्र 43
9/दिलहरण साहू पिता प्रताप उम्र 43
10/गया प्रसाद पिता लक्ष्मी प्रसाद उम्र 35
11/ जोहान प्रसाद पिता स्व राजाराम उम्र 36
12/ शीतल यादव पिता नारायण उम्र 39