कोरोना के चलते प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी चरम पर।।मनमानी रोकने में नाकाम कांग्रेस सरकार – हेमंत पोयाम।।
रायपुर – छ ग प्रदेश बसपा अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने कहा कि कोरोना बीमारी के चलते प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी अपनी चरम सीमा पर है और सरकार इसे रोकने नाकामी साबित हो रही है।उन्होंने कहा कि हम ये मानते हैं कि कोरोना बीमारी के चलते आज सबसे ज्यादा कोई खतरे का सामना कर रहा है तो वो है डाॅक्टर। और इसी के चलते डाॅक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है। लेकिन छत्तीसगढ़ में आजकल यह देखने को मिल रहा है कि जो डाॅक्टर प्राइवेट क्लिनिक चला रहे हैं वो आज सेवा भावना छोड़कर लोगों की मजबूरी का भरपूर फायदा उठाने में लगे हैं। जो प्राइवेट क्लिनिक वाले डाॅक्टर सामान्य मरीजों को देखने के लिए 200 रुपये लेते थे, वो कोरोना के नाम से सामान्य मरीजों को भी चैकअप के नाम से 500 रुपये मात्र पर्ची लिखने का ले रहे हैं। सरकारी अस्पतालों में तो सामान्य मरीजों को पांच मीटर दूर खड़ा करके पूंछताछ किया जा रहा है। उनका सामान्य बुखार आदि दूसरी परेशानियों का भी सही जांच न करवाकर उनकी छुट्टी कर दी जा रही है। और इस प्रकार की परेशानियों के लिए सरकार काफी हद तक जिम्मेदार है, क्योंकि सरकार सरकारी डाॅक्टरों को सही और सुरक्षित सुरक्षा किट उपलब्ध नहीं करवा रही है, जिसका उपयोग करके डाॅक्टर सामान्य मरीजों को उनकी नाड़ी छूकर और उनके शरीर के अंगों की नजदीक से जांच करके सही दवा लिखने का काम करें। कोरोना के चलते ऐसा भय का वातावरण निर्मित किया गया है कि जिसकी वजह से अन्य सामान्य मरीजों को उसका परिणाम भुगतना पड़ रहा है। और दूसरी तरफ सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को खुली छूट दे रखी है और वो इस भीषण आपदा को भी एक अवसर की तरह उपयोग कर रहे हैं और दोनों हाथों से पैसे पीटने में लगे हैं। जिसका शिकार आम गरीब आदमी हो रहा है।श्री पीयाम ने आगे कहा कि एक गरीब महिला रायपुर के निजी अस्पताल (जो अभनपुर रोड में स्थित है) में अपने पति को इलाज के लिए लेे गई थी अस्पताल प्रबंधन द्वारा कोरोना इलाज के नाम पर लाखों का बिल थमा दिया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रही है।इसी निजी अस्पताल में 10 दिन पूर्व एक और गरीब परिवार से अस्पताल प्रबंधन ने 4 लाख रुपए लूट ली।इस तरह निजी अस्पताल वाले गरीब वर्ग को लूट रहे हैं सरकार चुप हैं जो बेहद शर्मनाक बात है।उन्होंने कहा कि
सरकार अगर सच्चे मायने में अपने आपको गांव, गरीब और किसानों की हितैषी मानती है तो उसे तुरंत इस प्रकार के मामलों पर ध्यान देकर गरीबों को राहत पहुंचाने का काम करना चाहिए। छ ग की कांग्रेस सरकार को छत्तीसगढ़ बसपा सुझाव व सलाह दे रही है कि इस ओर तत्काल रोक लगाई जाए अन्यथा बसपा पूरे छत्तीसगढ़ में आने वाले समय में सरकार की इन्हीं गरीब विरोधी नीतियों को लेकर छत्तीसगढ़ बसपा द्वारा पूरे राज्य में जनजागरुकता अभियान चलाकर सरकार की नीतियों का भंडाफोड़ करने का काम किया जाएगा।
Live Cricket
Live Share Market