बलौदाबाजार – बलौदाबाजार जिला के उप तहसिल सोहेला में विगत दिवस बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय महिला कार्यकर्ता चिंतन शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथि के तौर पर पामगढ़ से बसपा विधायक श्रीमती इन्दु बंजारे ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुई।
विधायक ने यह बात कही कि आजादी के पहले देश में महिलाओं की हालात अच्छी नहीं थी परन्तु आजादी के बाद बाबा साहेब अंबेडकर ने भारतीय सांविधान में बराबरी की ब्यवस्था दी जिसके कारण आज हम महिलाओ का भी देश की शासन सत्ता , शिक्षा सम्पति में बराबरी का भागीदार बन गए हैं और हम सांसद, विधायक, डॉक्टर , इंजीनियर, जज ,वकील बन कर अपनी हालात में सुधार ला पाए हैं इसका श्रेय भी बाबा सहाब को जाता है।
बाबा सहाब अम्बेडकर जी हम महिलाओं की हालात में और भी सुधार लाना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने अपने कानून मंत्री रहते संसद में हिन्दू कोड बिल लाया था परन्तु कांग्रेस, और बीजेपी के नेताओं ने बिल पास नही होने दिया और बाबा साहब को मजबूर होकर कानून मंत्री के पद से त्यागपत्र देना पड़ा था।यह जो कॉग्रेस और भाजपा की सरकार चलाने वाले लोग हैं वह महिला विरोधी लोग हैं , यह नही चाहते कि महिला को पुरुषों के बराबर सम्मान मिले।
इसीलिए इनके शासन काल मे महिलाओं के ऊपर आए दिन अन्याय और अत्यचार, नारी उत्पीड़न होता रहता है । छत्तीसगढ़ में महिलाओं की हालात और भी बद से बदतर है। शराब ने यहां की महिलाओं का जीना दूभर कर दिया है । प्रदेश की महिला विरोधी भुपेश सरकार ने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था, सत्ता में आते ही इनका नियत बदल गई और अभी तक इस दिशा में कोई पहल नही की जा रही है । मैने विधानसभा में इसके लिए आवाज भी उठाई पर वहां पर मुझे महिला कह कर मुझे अपमानित किया गया सदन में अध्यक्ष जी ने कहा कि, “इस लफड़े में मत पड़ो आप , शराब वराब की लफड़े में काहे पड़ती हो” उनका कहने का आशय था कि महिला होकर शराब से सम्बंधित सवाल मत करो और सदन के लोग हंसने लगे .. क्या एक महिला अपनी हित की विषय पर सदन में आवाज भी नही उठा सकती …? छत्तीसगढ़ की मेरी बहनों यह अपमान मेरा ही नही बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ की बहनों का अपमान है, जिसके लिए कांग्रेस को माफ नही करना है। बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर की विचारों की पार्टी है जो महिलाओं को सम्मान देने का काम करती है , हम सब को भी बसपा के साथ जुड़ कर प्रदेश में बसपा की सरकार बनाना चाहिए ।कार्यक्रम को एड. राजकुमार पात्रे पूर्व प्रदेशाध्यक्ष बसपा छत्तीसगढ़ ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से एड.-के.डी. टंडन रायपुर जोन प्रभारी, डी. आर.बघेल रायपुर जोन प्रभारी, कार्तिक अनंत सतीश मंहरे पूर्व जिलाध्यक्ष बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष- बलौदाबाजार,देवेंद्र पात्रे उपाध्यक्ष विधानसभा बलौदाबाजार,एवं संतोष घृतलहरे ,घनश्याम ध्रुव,दुष्यंत जोशी,मोहर मधुकर,मनी खांडे, राजकुमार भारती, विष्णु खंडेलवाल, गंगा प्रसाद बंजारे, घनश्याम मरकाम,श्रीमती सकुन पात्रे ,शान्ति जोगी ,नीलम राय, गीता पात्रे, शिव घृतलहरे (लोक कलाकार)अशोक घृतलहरे सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष उपस्थित रहे ।