सरसीवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिविल अस्पताल को मिली 108 संजीवनी का सौगात…    चंद्रदेव राय संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ ने पूजा कर झंडा दिखाकर किया रवानगी ।

Global36गढ़ के संवाददाता खेमचारण सोनवानी

 बिलाईगढ़ – विधानसभा के सबसे घनी आबादी क्षेत्र सरसीवा सिविल अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जहां एक लाख से अधिक लोग निवास करते हैं जहां पचासी से 90 गांव क्षेत्र में आता है। तथा चारों तरफ से जंक्शन क्षेत्र होने इधर सराईपाली, सारंगढ़, जैजैपुर सीमा क्षेत्र होने के कारण आए दिन एक्सीडेंट और दुर्घटना होती रहती है ।

    ब्लॉक मुख्यालय से 35 से 40 किलोमीटर तक की दूरी तय करके पहुंचती तब तक दुर्घटना में गंभीर व्यक्ति की मृत्यु हो जाता है ।

 

 

  विधायक चंद्रदेव राय ने यह दर्द अपनी आंखों से देखा, अभी कुछ दिन पहले विधायक ने खुद अपने पिताजी को एम्बुलेंस गाड़ी के अभाव में रायपुर अपने सरकारी वाहन पर रायपुर पहुंचाया गया । यह विकराल समस्या थी अब 108 संजीवनी की सौगात मिल जाने के बाद बिलाईगढ़ मुख्यालय में और सरसीवा में कुल दो 108 संजीवनी गाड़ी मिल जाने से क्षेत्र लोगों को सुविधा मिलेगी सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोगों के लिए यह सौगात से कम नहीं है ।

     इसके लिए बिलाईगढ़ विधायक ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति एवं माननीय प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव बाबा जी के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

      वही बिलाईगढ़ क्षेत्रवासियों ने सौगात देने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्र देव राय के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

    आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख* *रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ताराचंद देवांगन, नेमी चंद केसरवानी ,नल पटेल ,नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारिका देवांगन, टुंडा **नगर पंचायत अध्यक्ष गीता पटेल, *भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कौशिक , *उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे, *जनपद पंचायत अध्यक्ष** *भूमिका कथाकार ,उपाध्यक्ष राजा अग्रवाल, जिला पंचायत सभापति शेख अलीमुद्दीन खान , *विक्रांत* *साहू* ,

**ईश्वर सिदार, सदस्य सभापति अनिल साहू, फिरंगी साहू , कमलेश साहू, जगजीवन भारद्वाज ,सोहन जसवानी** , *भागीरथी चंद्रा , पूर्व सभापति मुन्द्रिका राय* , *सरपंच संघ अध्यक्ष मुकेश्वर साहू,पूर्व जिला पंचायत सभापति हेमंत दुबे , युधिष्ठिर नायक, सुशील पटेल, संजय गोयल ,दिनेश यादव, नैमुद्दीन खान, विजय बरिहा, नद्केश्वर पटेल, संतराम बरिहा ,अभिषेक अवस्थी, अमर ध्वज यादव,पुरुषोत्तम *प्रधान,मनीराम पंकज,निरंजन पटेल, प्रेमशिला नायक,जितेन्द्र पटेल, भवानी श्रीवास, संजय साहू ,ऋषि साहू ,वरिष्ठ कांग्रेसी छत्रसाल साहू ,रामनारायण भट्ट, शेखर भट्ट ,दीपक *टंडन ,भूपेंद्र यादव, कन्हैया खुटे, भुनेश्वर आदित्य, दयाशंकर देवांगन, दीपा सिंह ,धनीराम देवांगन ,नारायण राकेश, इतवारी साहू, चंद्रसाहू ,हरिहर साहू ,भागवत साहू ,गोपाल साहू, मनटोरी साहू ,इन्दु पड्वार जवाहर पड्वार, *भगत यादव,बरत राम यादव, संतोष यादव, सुजीत जयसवाल, मनोज टंडन, राजकुमार *सोनवानी, मोती जयसवाल, पूरी राम साहू, गुलाम मुर्तजा खान ,गुड्डू खान, मुकेश सोनी, त्रिलोक साहू ,ढोल कुमार जयसवाल, सहदेव सिदार सिदार, रामकुमार साहू, रामपाल पटेल , पंकज चंद्रा, डॉ *दिलीप अनंत ,नेटराज कुर्रे , डीके नारंग, चंद्रिका राय, खेमराज चंद्रा ,गोविंद देवांगन ,रघुनंदन जयसवाल ,इस्माइल खान, रामलाल केसरवानी,गोपाल पांडेय, कपूर चंद्र अग्रवाल ,फिरु राम साहू ,पीलू राम टांडेल , *विनोद रात्रे, जगदीश साहू, लहा राम रत्नाकर ,दीपक नारंग, फभित खटकर ,आकाश पांडे, राजेश साहू, राजेश साहू, विनय केडिया,किशन शुक्ला, *किशन शर्मा,नितीश बंजारे,राहुल केडिया , व्यास वैष्णो, खगेंद्र दुबे, राकेश सोनी, शुभम दुबे ,कान्हा अग्रवाल, श्रवण चौहान ,डॉ शंकर नारंग, जागेश्वर लहरें, जागेश्वर निराला, सरपंच राजु वर्मन ,भरत जानवर* , *सरपंच गीता साहू, दिलावर सिदार, प्रमोद लहरें, विजय कुर्रे, योग नारायण जायसवाल, त्रिलोक साहू ,जगराम कुर्रे ,सत्यम बर्मन ,पूर्व जनपद सभापति भोजराजअजगल्ले, हरि भास्कर , *धनीराम* *बंजारे* , *जनपद सदस्य ललित साहू सहित इत्यादि ने विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है।*

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close