Big Breaking: श्रीरामकेयर हॉस्पिटल रेप केस मामला। आरोपियों की शिनाख्ती परेड एक सप्ताह टली।
बिलासपुर 6 जून 2020। अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती पीड़ित की कल मजिस्ट्रेट बयान में रेप होने की पुष्टि होने के बाद आज संदिग्धो की शिनाख्ती परेड करवाई जानी थी जो आज नही हो सकी।
कार्यपालन दंडाधिकारी मंजरी साहू व सिविल लाइन थाना के प्रभारी परेश तिवारी सहित तमाम लोग आज सुबह से अपोलो हॉस्पिटल पीड़िता लड़की के सामने संदिग्धों की शिनाख्त परेड कराने लिए पहुचे हुए थे । पुलिस द्वारा श्रीराम केअर के दो संदिग्ध वार्ड बॉय सहित पुरुष स्टाफ को भी अपोलो शिनाख्त कराने ले कर पहुची हुई थी। किन्तु हॉस्पिटल प्रशासन ने नियम का हवाला देते हुए हॉस्पिटल में शिनाख्त परेड कराने की अनुमति नही दी । तब पुलिस को अपोलो में पीड़िता लड़की को डिस्चार्ज होने तक लंबा इंतजार करना पड़ा। अपोलो से निकल कर पीड़िता लड़की को लिंगियाडीह पटवारी ऑफिस में संदिग्धों की शिनाख्ती परेड के लिए लाया गया । वँहा कार्यपालिक दंडाधिकारी मंजरी साहू व सिविल लाइन थाना के प्रभारी परेश तिवारी साथ में मौजूद थे लेकिन पीड़िता द्वारा शिनाख्ती वंहा भी नही हो पाई ।
कार्यपालिक दंडाधिकारी मंजरी साहू ने मीडिया को जानकारी दी कि पीड़ित लड़की अभी बयान देने में सहज नही है । डॉक्टर से उनकी बात हुई है । अभी पीड़ित लड़की की मानसिक हालात ठीक नही है उसे आराम की जरूरत है। डॉक्टर ने उसे एक सप्ताह तक घर मे आराम करने की सलाह दी है । इसलिए अब शिनाख्ती की प्रक्रिया को एक सप्ताह बाद की जाएगी। व यदि घर वाले को लगता है कि पीड़िता अब शिनाख्त करने की स्थिति में है तो सूचना देने पर उसके पूर्व भी की जा सकती है।
Live Cricket
Live Share Market