
रंगा नादम दे रहे वार्ड के जरूरत मंदो को- राशन
बिलासपुर -: भाजपा नेता रंगानादम वार्ड नम्बर 33 के पार्षद ने इस कोरोना के लॉक डाउन में अपनी पार्षद निधि के अलावा अपने आर्थिक सहयोग से वार्ड में जरूरत मंद लोगो को राशन व भोजन की व्यवस्था करा कर दे रहे है मानवता का परिचय।
रंगानादम अपने वार्ड के हर गली मोहल्ले को सेनेटाइज करा चुके है तथा मास्क व सेनेटाइर का वितरण भी करा चुके है फिर भी वार्ड में घूम घूम कर लोगो से मुलाकात कर उनकी समस्यों को सुन कर उसकी समस्यायों को हल करने में लगे हुए है ।
वार्ड के बीपीएल कार्ड धारियों को भी राशन उपलब्ध करा रहे तथा लगातार इस प्रयास मे जुटे है की उनके वार्ड का कोई व्यक्ति इस लॉक डाउन की वजह से भूखा न रहे।
Live Cricket
Live Share Market