छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर रायपुर के एम्स अस्पताल से कटघोरा के दो और मरीज पूरी तरह से स्व्स्थ हो गए।
रायपुर में गुरुवार की सुबह छत्तीसगढ़ से अच्छी खबर आयी है। रायपुर के एम्स अस्पताल से कटघोरा के दो और मरीज पूरी तरह से स्व्स्थ हो गए। अब से थोडी देर बाद उन्हें एम्स से छुट्टी दे दी जाएगी। कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों में एक पुरुष है तो दूसरी गर्भवती महिला।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट कर कहा कि कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा। वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी। आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।
कटघोरा निवासी 2 कोविड-19 मरीज अब पूर्णतः ठीक हो चुके हैं, उन्हें आज AIIMS द्वारा डिस्चार्ज किया जाएगा।
वर्तमान में अन्य 2 मरीजों का इलाज चल रहा है।
सूरजपुर के संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने के बाद उनकी पुष्टि होगी।आशा है सभी जल्द स्वस्थ होंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) April 30, 2020
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी ट्वीट कर कहा कि कटघोरा के दो और मरीज, एक 35 वर्षीय पुरुष और एक गर्भवती महिला को आज छुट्टी दी जा रही है, क्योंकि वे ठीक हो चुके हैं और लगातार रिपोर्ट नकारात्मक हैं। शेष रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करना।
Two more patients from Katghora, a 35 years old male and a pregnant female are being discharged today as they have recovered and consecutive reports are negative.
Hoping for the speedy recovery of remaining patients.
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) April 30, 2020