बसपा की नीति व बहन मायावती जी की नेतृत्व से प्रभावित होकर दर्जन भर लोगों ने बसपा जॉइन किया

भाठापारा : 26 अक्टूबर 2020 बहुजन समाज पार्टी विधानसभा क्षेत्र भाटापारा के तत्वावधान में आज ग्राम गुर्रा में पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती लक्ष्नी सुसील के निवास पर एक आवश्यक बैठक संम्पन्न हुवा। जिसमें कांग्रेस बीजेपी की जनविरोधी विरोधी नीतियों को स्पष्ट करते हुए बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश मनहरे ने बताया कि कांग्रेस और बीजेपी अंदर से आपस में मिलकर देश में मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं यह दोनों चचा भतीजा की पार्टी है और यह दिखने में तो अलग अलग हो सकते हैं परन्तु इन दोनों की रीति और नीति एक है यह दोनों RSS की पैदाइस हैं, जो देश में बहुजन महापुरुषों की सोंच और भारतीय सांविधान पर आधारित समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय पर आधारित समता मुलक सामाजिक ब्यवस्था को मिटा कर इस देश मे पूना कांग्रेस भाजपा के पुरखों की मंशा अनुरूप फिर से इस देश मे मनुस्मृति लागू कर बहुजन स समाज को गुलाम बनाना चाहते हैं । जबकि बहुजन समाज पार्टी संतो गुरुवों और महापुरुषों के विचारधाराओ के आधार पर इस देश में समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहती है ।इस अवसर पर सतीश मनहरे जी के बातों से प्रभावित होकर व बहन मायावती जी की नेतृत्व में आस्था रखते हुवे कांग्रेस भाजपा के करीब एक दर्जन लोगों ने पूर्व जनपद सदस्य व मुन्ना जायसवाल जी के नेतृत्व मे बहुजन समाज पार्टी का सदस्यता लिया ।

 

 

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close