बसपा के संगठन को पोलिंग बूथ तक मजबूत बनाना होगा, बिना मजबूत संगठन अच्छे परिणाम नही लाया जा सकता- श्याम टण्डन
बलौदाबाजार: 26 अक्टूबर 2020 बलौदाबाजार जिला के अंतर्गत बिलाईगढ़ विधानसभा मे बहुजन समाज पार्टी का के तत्वावधान में सभी सेक्टरों का मासिक समीक्षा बैठक लिया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महसचिव व बिलाईगढ़ से पूर्व प्रत्यासी रहे श्याम टंडन , विशिष्ट अतिथि के रूप में दयाराम खुराना ,भूपराम लहरे, डॉ टेकलाल साहू उपस्थित रहे बैठक का अध्यक्षता बिलाईगढ़ विधानसभा अध्यक्ष मदन पटेल ने किया .. बैठक का आयोजन मुख्य रूप से 28 /10/2020 को प्रदेशप्रभारी दाऊराम रत्नाकर के मुख्य आतिथ्य में होने वाली विधानसभा स्तरीय समीक्षा बैठक की तैयारी के लिए सभी सेक्टर इंचार्ज को निर्देशित किया गया कि आगामी समीक्षा बैठक में जिला ,विधानसभा, व सेक्टर स्तर के सभी कमिटियों की लिस्ट निर्धारित फॉर्मेट पर दिया जाना है जिसकी तैयारी आप सभी को करना है ।
बैठक को सम्बोधित करते हुवे कहा कि, संगठन के निर्देशानुसार तय समय सीमा पर हमे संगठन का कार्य पूर्ण करना है ताकि हम संगठन को और गांव और बूथ स्तर तक मजबूती दे सकें क्योकि बिना मजबूत संगठन के अच्छे परिणाम नही लाया जा सकता है । इसलिए हमें संगठन को बूथ स्तर पर 100% बना कर खड़ा करना होगा , जीसके लिए आप सभी को आज से ही लग जाना है । बैठक में बिलाईगढ़ विधंसभा के सभी सेक्टरों के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Live Cricket
Live Share Market