प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी ने अमित जोगी पर लगाये बड़ा आरोप ,कहा आदिवासी अस्मिता को भाजपा के हाथों कर रहें है सौदा
मरवाही 27 अक्टूबर 2020।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम मरवाही उपचुनाव में गौरेला ब्लॉक् के प्रभारी अर्जुन तिवारी ने मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी पर आरोप लगाया है कि वे आदिवासियों के अस्मिता एवम मरवाही क्षेत्र के विकास को भाजपा के हाथ बेचने का षडयंत्र कर रहे हैं।
तिवारी ने बताया कि कल गौरेला ब्लॉक के लालपुर सेक्टर के जोगी कांग्रेस के सैकड़ों पदाधिकारियों ने कांग्रेस प्रवेश करते हुये इस बात का खुलासा किये की अमित जोगी उन लोगो को भाजपा की सभा मे जाने,भाजपा का प्रचार करने एवम भाजपा के लिये काम करने दबाव डाल रहे है, चूंकि वे सभी मूलतः कांग्रेसी है और वे लोग सपने में भी ऐसा नही सोचते थे कि श्री जोगी ऐसा करेंगे, लेकिन उन्होंने अंतागढ़ में जैसा कांग्रेसी प्रत्याशी मंतूराम को भाजपा के हाथों बेचा वैसा ही सौदा वे मरवाही में भी कर रहे हैं।
ज्ञात हो कि कल गौरेला ब्लॉक के लालपुर सेक्टर के 100 से भी ज्यादा जोगी कांग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री जय सिंग अग्रवाल के समक्ष कांग्रेस प्रवेश करते हुये उक्त आरोप लगाये हैं।
तिवारी ने कहा है कि जोगी परिवार पिछले 20 वर्षों से मरवाही विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते रहे लेकिन विकास के नाम पर कुछ नही किये।सड़क,शिक्षा, स्वास्थ्य एवम सिंचाई के क्षेत्र में यह पिछड़ा हुआ है,प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता के बावजूद यहां पर कोई भी उद्योग नही खुलने दिये।
अमित जोगी खुद 2013 से 2018 तक मरवाही के विधायक रहे लेकिन यहां के विकास के बजाय उच्चस्तरीय षडयंत्र कर कांग्रेस संगठन को कमजोर करते रहे।
Live Cricket
Live Share Market