बिलासपुर 03 फरवरी 2021। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बिलासपुर की 2021- 2022 की नई कार्यकारिणी की आज शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है। जिसमे प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव जी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
आईएमए की नई कार्यकारिणी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम शाम 5 बजे आई एम ए हॉल, लिंक रोड, सीएमडी चौक में रखा गया गया। जंहा शपथ ग्रहण के साथ ही कोरोना महामारी काल मे उत्कृष्ट निश्वार्थ सेवा करने वाले कोरोना वोरियर्स डॉक्टरों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, विशिष्ट अतिथि विधायक शैलेष पाण्डेय, संसदीय सचिव रश्मि सिंह, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।
आईएमए के इस कार्यक्रम में सत्र 2021 -2022 के नए अध्यक्ष डॉ अविजित रायजादा, सचिव डॉ अभिषेक घाटगे ,डॉ संदीप तिवारी,डॉ आलोक सुल्तानिया, डॉ चंद्रशेखर उईके, डॉ महेंद्र सामल, डॉ अखिलेश देवरस, डॉ विजय कुपुटकर, डॉ राहुल भार्गव, डॉ भावना रायजादा ,डॉ शशि कांत, डॉ मुकुल, डॉ अनुज, डॉ प्रदीप वर्मा, डॉ ओम मखीजा, डॉ शिरीष मिश्रा,डॉ दीपक मेघानी एवं डॉ संतोष गेमनानी शपथ ग्रहण करेंगे।