जब बहुजन समाज के लोग आप में बैठकर चिंतन मनन करेंगे, तो निश्चित है कोई न कोई क्रांति जरूर आएगा, जो हमे सत्ता की ओर ले जाएगा- दाऊराम रत्नकर
जांजगीर चांपा 25 अक्टूबर 2020 बहुजन समाज पार्टी सक्ति विधानसभा के द्वारा विधानसभा स्तरीय बैठक हुई जिसमे कमेटी गठन के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई , बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवं पार्टी गतिविधियों को बढ़ाने के विषय में चर्चा करते हुए प्रदेश प्रभारी एवं पुर्व विधायक दाऊराम रत्नाकर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि हाल वक्त पर बहुजन समाज के ऊपर जिस तरह से घटनाएं घटित हो रही वह बेहद चिंताजनक है, चिंताजनक इस लिए भी कि, यह घटनाएं केवल बहुजन समाज पर ही क्यों घट रही है , जगह जगह पर बहुजन समाज की बहन बेतियों के ऊपर अन्याय अत्याचार, जुल्म ज्यादाति हो रही है और मौजूदा सरकार इस समाज को न्याय देने विफल हो रही है, दोषियों को बचाने की भरपूर कोशिश होती है और पीड़ितों को डराने धमकाने का प्रयास किया जाता है साथ हीं संवैधानिक ब्यवस्थाओँ की धज्जियां उड़ाया जाता है ।
जिसका ताजा उदाहरण आप को उत्तरप्रदेश के हाथ रस में देखने को मिला है लगातार सांविभानिक मर्यादाओं पर हमला किया जा रहा है, मान्यवर साहब कांशीराम जी ने कहा था कि, जो समाज क्रांति नही कर सकती, वह समाजL कभीं शासक नही बन सकते , और जो समाज शासक नही होते , उनकी बहन बेटियाँ कभी सुरक्षित नही होते.. और उन्हें न्याय भी नही मिल सकता…छत्तीसगढ़ में भी हमारे बाहन बेटियों को जुल्म ज्यादाति का शिकार होना पड़ा है, परन्तु, यहां भी हमारे समाज को उचित न्याय नही मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि, पुनः हम मनुवादी ब्यवस्थाओँ की ओर कदम रख रहे हैं, तमाम संवैधानिक अधिकारों को खत्म किया जा रहा है, शिक्षा , रोजगार की अवसर खत्म किये जा रहे हैं सरकारी उपक्रोमो को पूंजी पतियों के हाथों सौंपर कर बहुजन समाज को गुलाम और लाचार बनाया जा रहा है । ऐसे इस बहुजन समाज को अपनी आनेवाली पीढ़ी और परिस्थितियों के बारे में चिंतन, मनन करने की जरूरत है । क्योकि, चिंतन करने से सोंच बनती है सोंच से क्रांति पैदा होती है और क्रांति से शासक बनते .. और जब कोई कौम शासक बन जाता है तो वह कौम शक्तिशाली बन जाता है फिर मजाल है उस कौम के ऊपर जुल्म करना तो दूर , आंख उठा कर देखने की जुर्रत भी कोई नही कर सकता । इसलिए साथियों आज बहुजन समाज की हालात को देख कर हमें चिंतन करने की आवश्यकता है .. जब हम सभी बहुजन समाज एस. सी. एस. टी. ओबीसी. और धार्मिक अल्पसंयक समाज के लोग आपस मे बैठ कर चिंतन करने लगेंगे तो निश्चित है कोई न कोई न कोई क्रांति जरूर आएगी और सत्ता की इर अग्रसर होंगे । कार्यकर्ताओं को प्रदेश महासचिव राधेशयम सूर्यवँशी और जिलाध्यक्ष रोहित डहरिया ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर प्रदेश प्रभरी के द्वारा विधानसभा कमेटी की घोषणा किया गया जिसमें अध्यक्ष रामकुमार कुर्रे उपाध्यक्ष लक्ष्मी पटेल महासचिव विश्राम मनहर कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार घृतलहरे बी. व्ही. एफ. संयोजक पुरूषोत्तम कोसले को विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है, कार्यक्रम मेंविधानसभा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Live Cricket
Live Share Market