
अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध थाना पामगढ पुलिस द्वारा की गई कार्यावाही में 03 आरोपियों को किया गिरफतार
पामगढ़ 24 अगस्त 2023। आरोपियों के कब्जे से बरामद शराब जुमला 97 लीटर कच्ची महुआ शराब
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.08.23 को मुखबीर सूचना मिला कि थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बोरसी, केसला में अवैध रूप से शराब बिक्री किया जाता है कि सूचना पर रेड कार्यवाही किया गया पाया गया कि *ग्राम बोरसी में आरोपी (01) सुनील सोनवानी के कब्जे से 07 लीटर कच्ची महुआ शराब, ग्राम केसला निवासी (02) आरोपी अनिल टंडन के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब, एवम ग्राम बोरसी में आरोपी (03) आरोपी प्रकाश टंडन के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया है ।
आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पाये जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ में अलग-अलग आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विधिवत आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 24.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
संपूर्ण कार्यवाही उपनिरी राकेश सूर्यवंशी थाना प्रभारी, सउनि रामदुलार साहू, नील मणि कुसुम, प्रधान आर संतोष पाण्डेय, आर उमेश दिवाकर, भुनेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।
आरोपीगण
(01) सुनिल सोनवानी उम्र 38 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़
(02) अनिल टंडन उम्र 40 साल निवासी केसला थाना पामगढ़
(03) प्रकाश टंडन उम्र 45 साल निवासी बोरसी थाना पामगढ़