मस्तुरी 10 फरवरी 2021। मस्तूरी मुख्यालय के ग्राम पंचायत कछार में कोटवार की दबंगई आए दिन बढ़ती जा रही है। ग्राम कोटवार को शासन से जमीन दिया जाता जिसमे कोटवार खेती कर जीवन यापन करते है ठीक उसी तरह कछार के कोटवार चुकेश भास्कर पांच वर्ष पहले ही कोटवार बना है जो जमीन शासन से मिला है उसमें उससे जीवन यापन नही कर पा रहा और सड़क किनारे ग्रामीणों द्वारा बनाये गए निस्तारी घुरवा को कब्जा करने से बाज नही बाज नही आ रहा है और जाली तार से घेर दिया है जिससे गांव के ग्रामीण महिला कूड़ा कचड़ा नही फेक पा रही है यही कूड़ा करकट से ग्रामीण अपने खेत में खाद के लिए उपयोग भी करते है ग्रामीणों के मना करने पर कोटवार राजस्व अधिकारी का रौब दिखाते हुए।
अपने आप को के करीबी बताते हुए दबंगई दिखा रहा है और
ग्रामीणों को गाली गलौज के साथ ग्रामीणों को तहसील में पेशी दौड़ाने की बात कर धमकाने लगा है जिसकी शिकायत गाँव की महिलाओं ने मस्तूरी थाने में लिखित में शिकायत भी की है। वही ग्रामीणो ने राजस्व अधिकारीयो से गुहार भी लगा रही है मौका एक बार कोटवार द्वारा जमीन कब्जा को देख उल्टे तहसील कार्यालय से ग्रामीणों के खिलाफ नोटिस भी जारी कर पेशी दिया जा रहा। जिस बात को लेकर जवाबदार अधिकारी एवं ग्राम के कोटवार के प्रति गांव वालों में भारी रोष देखने को मिल रही है।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि ग्राम के कोटवार ग्राम पंचायत के किसी भी कार्य में किसी प्रकार की मुनियादी नही करता है ऐसे गैर जवाबदार वह भ्रष्ट कोटवार को शासन पर बैठे उच्च अधिकारियों का श्रेय मिलने से ग्राम कोटवार अपनी मनमानी पर है। और ग्राम पंचायत के ग्रामीण इसके रवैये से
त्रस्त हैं।ऐसे राजस्व मामले को तत्काल संज्ञान उच्च अधिकारियों को विचार विमर्श करने की जरूरत दिखाई दे रही है।
कोटवार चुकेश भास्कर का कहना है कि अभी तहसील कार्यालय में पेशी चल रहा है मौका का मुआयना फिलहाल पटवारी और तहसीलदार नही किया है जो जमीन में जाली तार से घिरा है वहां तक मेरा कोटवारी जमीन है।