बिलासपुर 06 जून 2021।मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना का आज शुभारंभ बिलासपुर मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमन्त्री मोहम्मद अकबर खान के कर कमलो से वर्चुअल माध्यम से किया गया।
वृक्षारोपण की इस योजना के अंर्तगत एक एकड़ मे वृक्ष लगाने से सरकार की ओर से 10,000 रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना मे फलदार वृक्ष भी लगाने होगे।
वृक्षारोपण के इस कार्यक्रम मे विधायक शैलेष पाण्डेय,संसदीय सचिव रश्मि सिंह, महापौर रामशरण यादव, जिला पचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद नायक, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार राजेश तिवारी व विनोद वर्मा के साथ मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,सचिव मनोज पिन्गुआ , बिलासपुर के सभी जनप्रतिनिधि गण, वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण , जिला प्रशासन के अधिकारीगण कांग्रेस कार्यकर्ता गण, पार्षद, एल्डरमेन सभी बड़ी सख्या मे उपस्तिथ रहे।