रायपुर 20 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के 25 लाख की लागत से निर्माण होने वाली यादव समाज के छात्रावास का भूमि पुजन कल महापौर एजाज ढेबर के कर कमलों से सम्पन्न
हुआ ।
छात्रावास के इस भूमि पूजन कार्यक्रम रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर के मुख्य अतिथि व छतीसगढ झेरिया यादव समाज के अध्यक्ष जगनीक यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष लोक निर्माण समिति नगर निगम रायपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष भगत सिंह यादव, कोषाध्यक्ष आर यादव भिलाई, प्रदेश सचिव सुन्दर लाल यादव, जिला अध्यक्ष महासमूंद राजू यादव, दुर्ग जिला अध्यक्ष ठाकुर राम यादव, संरक्षक जगत यादव, महासमूंद जिला महामंत्री भेखराम, महासमूंद ब्लाक अध्यक्ष सोहन यादव, अभनपुर ब्लाक अध्यक्ष गणेशु यादव के विशेष रूप से उपस्थित थे।
ज्ञात ही कि इस छात्रावास में 75% कमरे समाज के लडकियों के लिए आरक्षित होगा। समाज के कमजोर आय वर्ग के पालको के बच्चों को निशुल्क रहने का व्यवस्था समाज की ओर से किया जायेगा। सीमित संसाधनों के बावजूद हमारे संगठन के सामाजिक एकता के बल पर यादव समाज के प्रधान कार्यालय यादव सामाजिक भवन महादेव घाट रायपुर में दस कमरे का छात्रावास 8 दुकान एक रैस्टोरेंट 3500 वर्ग फुट का बहुद्देशीय सभागार एक सभाकक्ष का निर्माण होगा ।
भूमि पूजन के इस अवसर पर मुख्य अतिथि एजाज ढेबर महापौर रायपुर नगर निगम ने कहा कि यादव के छात्रावास निर्माण से समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिलेगा। जिसमे कि समाज में शिक्षा के स्तर मे गुणात्मक परिवर्तन होगा। शासन यादव के छात्रावास निर्माण में हर संभव मदद के लिए तत्पर है। इस अवसर पर यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनीक यादव ने कहा कि इसके निर्माण से पूरे छतीसगढ के यादव समाज के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान होगा । समाज के लडकियों के लिए छात्रावास में निशुल्क सुविधा प्रदान करने से समाज में शिक्षा का स्तर उंचा होगा। कार्यक्रम में रायपुर महानगर ईकाई के ओर से झंगलु राम यादव प्रीतम यादव परदेशी यादव नंदकुमार यदु महेश यादव मतवारी यादव रमेश यादव घुरऊ यादव विश्राम यादव रामस्वरूप यादव रिखी राम यादव सहित बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री महासमूंद भेखराम यादव एवं आभार प्रदर्शन रायपुर महानगर ईकाई अध्यक्ष सुन्दर लाल यादव ने किया।