बिलासपुर राउंड टेबल २८३ व बिलासपुर लेडीज़ सर्कल १४४ ने मिलकर शासकीय स्कूल उसलापुर में 4 नये कमरों का भव्य भवन का कराया निर्माण।

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

बिलासपुर 20 जुलाई 2020। बिलासपुर राउंड टेबल २८३ और बिलासपुर लेडीज़ सर्कल १४४ ने विगत तीन वर्षों से लगातार जिले के शासकीय स्कूलो में बच्चो के लिए कही टॉयलेट तो कंही अतिरिक्त कक्षाओ का निर्माण कराने का कार्य कर रही है । ताकि पड़ने वाले बच्चों को पढ़ाई के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस वर्ष भी उसलपुर शासकीय स्कूल में इन दोनो संस्थानों ने मिलकर 4 नये कमरों का एक भव्य इमारत का निर्माण कराया है ।

 

 

कुछ समय पूर्व जब उसलपुर शासकीय स्कूल की प्राध्यापिका ने बिलासपुर राउंड टेबल और लेडीज़ सर्कल के मेम्बर्ज़ से संपर्क कर बताया कि स्कूल में बच्चों को बैठने की जगह कम होने की वजह से बच्चों को मैदान में बैठा कर पढ़ाया जाता है । तब इन दोनो संस्थानों ने यह निर्णय लिया की इस बार वो इस स्कूल में चार नयी कक्षाओं का निर्माण कर के देंगे । १९ जुलाई को इन नयी कक्षाओं का उद्घाटन दोनो संस्था के अध्यक्ष एवं सचिव महितोष सराफ़ ,अंचित भंडारी ,गुनीत कौर आज़मानी एवं देवंशी सराफ़ द्वारा किया गया ।

 

 

 

इस इमारत को बनाने में बिलासपुर राउंड टेबल के प्रोजेक्ट कनवेनर उत्तम अग्रवाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा । उन्होंने बताया कि तक़रीबन २०९१ फ़ुट की जगह में ४ कक्षाओं का निर्माण किया गया है। जिसने की हर कक्षा में ६०-७० बच्चे आराम से बैठ कर पढ़ाई कर सकते है। इस इमारत के निर्माण में तक़रीबन १७-१८ लाख रूपए की लागत लगी है। जिसमें से आधा हिस्सा राउंड टेबल इंडिया द्वारा प्रदत्त किया गया है और बाक़ी लागत का आवाहन दोनो संस्थानों द्वारा किया गया है। ये दोनो ही संस्थाएँ आभारी है उन सभी लोगों की जिन्होंने साल भर उनका साथ दिया और आगे भी सबके साथ की उम्मीद रखती है।

 

 

इस मौक़े पर संस्था से बजरंग अग्रवाल, मनीष आज़मानी, शिखर सराफ़ ,नवदीप छाबड़ा,संदीप विधानी,अमित अग्रवाल,मनीष उभरानी , रॉबिन शाह , कुशल शाह, साजिद वनक ,सकीना वनक ,शिल्पा सराफ़ एवं साइना उभरानी आदि सभी सदस्य मौजूद रहे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close