बिलासपुर 03 अक्टूबर 2020। 15 सालों के बीजेपी शासन के बाद जब कांग्रेस सत्ता में आई तो शहर के लोगो को बहुत उम्मीदें थी । कि अब शहर की सड़कों की हालत सुधरेगी। लेकिन आज भी शहर की सड़को की हालत जस की तस बनी हुई है। और लोग आज भी मजबूर है इन उबड़ खाबड़ खराब रास्तो पर चलने के लिए।
सीवरेज परियोजना में खोदे गये सड़को व गड्ढो पर बड़ी बड़ी भाषण देने वाले लोग आज सत्ता में आते ही चुप्पी साधे बैठे हुए है। शहर एक बार फिर अमृत मिशन परियोजना के नाम पर खोदा गया हैं। और सड़को के गड्ढे भरे तक नही गये है । लोग हर दिन रोड़ हादसे के शिकार हो रहे है लेकिन शासन प्रशासन बस कागजी खेलो में ही शहर का विकास दिखाने में जुटे हैं। सरकार ने बिलासपुर शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिया है। ज़रा बिलासपुर की जनता से भी एक बार पूछ लीजिए, क्या वे स्मार्ट सिटी में ही रहते है ?
ये देखिए शहर की सड़को का हाल –
गांधी चौक रोडदेवकीनंदन चौककोतवाली के सामने वाली रोडजीडीसी कॉलेज मोड़इंदु चौक रोडतेलीपारा रोडकोतवाली चौकजी डी सी कॉलेज मोड़