बसपाइयों ने किया जगह जगह कैंडल मार्च, बेटियों को न्याय दिलाने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

रायपुर – उत्तरप्रदेश के हाथरस में मनीषा बाल्मीकि के साथ घटित सामूहिक अनाचार, रीढ़ की हड्डी तोड़ कर हत्या व उत्तरप्रदेश पुलिस प्रशासन द्वारा असंवैधानिक तरीके से आधीरात को जबरदस्ती मनीषा के शव को कायराना पूर्वक जलाने व मनीषा के ही तर्ज पर बलरामपुर में भी हुवे विभत्स घटना से मृत बेटियों को बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश के द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कैंडल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और विरोध स्वरूप कैंडल मार्च भी निकाला गया, इस बीच लोगों का गुस्सा यूपी के भाजपा नीत योगी सरकार पर जम कर गुस्सा फूटा।

 

बसपाइयों ने योगी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए , बसपा के जिला संगठनों ने अपने अपने जिला व ब्लाक मुख्यालय में पीड़िताओं को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया इसी कड़ी में *गोडम सेक्टर* के अंर्तगत ग्राम पिण्डरी में बसपा कार्यकर्ताओं ने डेढ़ सौ से अधिक संख्या में महिला,बुजुर्गों व युवाओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला जिसका नेतृत्व नारायण रत्नाकर जोन प्रभारी *सारंगढ़* बसपा ,आयु लता लक्षमे महिला टीम संगठन सारंगढ, आर एल वारे, कुलमनी वारे ,कांशीराम टंडन दूसरी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी सारंगढ़ में जोन स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें *कोसीर जॉन* के आश्रित गांव मल्दा अ में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाला गया…. जमकर यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग की गई… इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोसीर जोन के समस्त कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

जिसमें क्रमश रामसूरत भारद्वाज, देवनारायण वर्मा, संतोष भारद्वाज, त्रिनाथ लहरे, भुनेश्वर टंडन, मूलचंद लहरे, सहस राम जांगड़े, टी आर कुर्बान, अघोरी, जैक्सन, और भी सैकड़ों कार्यकर्तओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपराधियों के खिलाफ, भाजपा के खिलाफ, योगी के खिलाफ नारेबाजी की छिंद में के एल जांगडे,जी पी भारद्वाज, नवधा अनन्त एवम छिंद जॉन के नेतृत्व में पदाधिकारी एवं सेकड़ो कार्यकर्ताओं की संख्या में उपस्थित रहे *बहुजन समाज पार्टी जिला कोरिया* के द्वारा समस्त साथियों द्वारा एच. एल. बौद्ध के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया बिलाईगढ़ विधानसभा के दोमुहानी में बसपा कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में ग्रामवासियों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया , *कोरबा* के CSEB चौंक घण्टाघर के पास बसपाइयों ने भुनेश्वर प्रसाद पाटले, सत्यजीत कुर्रे, और राजेश बंजारा वशुदेव भगत,देवीशंकर राय के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया , *भिलाई* में वाशु बंजारे जी ,विनोद वाशनिक पूर्व महाचीव बसपा और बसपाईयों के नेतृत्व में आदिवासी समाज के युवा व महिलाओं कैंडल मार्च में भाग लिया.. और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

 

नारी उत्पीड़न की मामला लगातार भाजपा शासित प्रदेशों में बढ़ती जा रही है। क्या कारण है कि बेटी बचाव की नारा देने वाली भाजपा की सरकार वाले प्रदेशों में बेटियां सुरक्षित नही हैं , क्या कारण है कि, पोलिस संवैधानिक मर्यादा को लांघते हुवे मनीषा की लाश को रात के अंधेरे में बिना परिजनों की अनुउपस्थिति में जला देती है।निश्चित ही यह बहुजन समाज की अस्मिता से खिलवाड़ है, सडयंत्र है।

 

हाल में हरीयाणा में पुलिस वालों के द्वारा कार मे बैठी लड़की को कार से खींच कर उससे सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई , फिर हाथरस की विभत्स घटना और उसके बाद अब बलरामपुर की घटना … पहले भाजपा ने बलात्कारी कुलदीप सेंगर को बचाने का काम किया अब मनीषा के बलात्कारियों को बचाने के लिए उत्तरप्रदेश की पूरी शासन और प्रशासन लगी हुई है .. वह कौन लोग हैं जिनहे बचाने के लिए पूरी शासन और प्रशासन लगी हुई है ,…..क्या शासन प्रशासन से जुड़े रसूखदार लोग हैं जिसे सरकार जुल्म करने की खुली छूट दे रखी है…..?या फिर केवल विशेष जाति के होने के कारण सरकार अपनी जाति वादी सोंच के तहत अपराधियों को बचाने का काम कर रही है .. आखिर जनता के द्वारा जनता के हित में चुनी गई यह सरकार जनता के प्रति संवेदन हीनता क्यो दिखा रही है इन सावालों के जवाब आज हमारे इस बहुजन समाज को ढूंढने की जरूरत है …और जरूरत है इन सरकारों को कान पकड़ कर बाहर का रास्ता दिखाने का जो हमारी बहन बेटियों की सुरक्षा कर पाने में असक्षम है । हम महामहिम राष्ट्रपति जी, और भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट से भी अनुरोध करते है हैं कि … वह इस संवेदनशील मुद्दों पर सरकार से जनता की जवाबदेही के लिए अपनी शक्ति का प्रयोग करते हुए .. सरकारों की रवैया पर हस्तक्षेप करे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close