हाथरस कांड के चारों अपराधियों को सजा ए मौत का फरमान जारी होना चाहिए :धमतरी बसपा जिलाध्यक्ष आशीष।।

Global36 गढ़ के संवाददाता नीलकांत खटकर।।

धमतरी – मनीषा बाल्मिकि हाथरस कांड यूपी के चारों अपराधियों संदीप ठाकुर, लवकुश ठाकुर, राजकुमार उर्फ़ रामू ठाकुर, रवि ठाकुर, चारों अपराधियों को मौत की सजा जल्द से जल्द देने कि मांग बसपा जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने कि है।उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद भी कथित राष्ट्रवादी व मीडिया खामोश है क्योंकि इनकी सोच ही जातिवादी और वर्णवादी है। यूपी की इस दिल दहला देने वाली घटना निर्भया कांड से छोटी नहीं है दो हफ्ते तक अकेले जंग लड़ती हुई आखिर वह बेटी हार गयी ! अपने आप शर्म करने का वक्त है क्योंकि इन दो हफ्तों में यूपी की योगी सरकार अपने में मस्त रही हांलांकि इसका सबसे बड़ा कारण मीडिया इस खबर को पूरी तरह छिपाकर रखी। आशीष ने कहा कि इस घटना के लिए योगी सरकार और पुलिस की जातिवादी और वर्णवादी मानसिकता है जिसके कारण उस बेटी की मौत हो गई ! सोचिए एक बेटी के साथ गैंगरेप होता हैं उसके बाद उसके जीभ काट दी जाती है , गर्दन तोड़ दी जाती है, मतलब ऐसी भयानक और विभत्स घटना के बाद भी उस बेटी के परिवार को अंतिम दर्शन भी नहीं हो पाए ! बसपा अध्यक्ष आशीष रात्रे ने तथाकथित धर्म के ठेकेदारों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कहां है हिन्दू युवा वाहिनी, शिव सेना, बजरंग सेना, सुग्रीव सेना,करणी सेना, RSS सेना, श्री सेना , परशुराम सेना, इनमें से एक भी संगठन की आवाज नहीं निकली बहन मनीषा के लिए! एक दलित राष्ट्रपति,4-5 दलित केन्द्रीय मंत्री,113 दलित सांसदों को शर्म आनी चाहिए
इस अवसर पर आर पी संभाकर जोन प्रभारी बसपा, जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे, बंद्रीप्रसाद गंगवीर, उपाध्यक्ष कल्याण सिंह निर्मलकर, लालचंद पटेल वी पी संयोजक,केकचंद बघेल कोषाध्यक्ष, प्रेमलाल कुर्रे ,किसन चांद , रामविलास साहू , ठाकुर प्रसाद गुप्ता शहर अध्यक्ष, अशोक मेश्राम महासचिव, ईश्वर नारंग बी वी संयोजक ,रोशन मरकाम अध्यक्ष विधानसभा क्षेत्र धमतरी उपस्थित थे।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close