मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर थाना परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फल दार पौधे लगाए।। सरसीवा थाना प्रभारी देशमुख भी उपस्थित रहे।।
बलौदाबाजार 27 सितंबर 2020- भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मोत्सव को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने के लिए पुलिस थाना सरसीवां के प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में थाना परिसर मे भाजपाइयों द्वारा आम, बादाम, कटहल, नीम जैसे वृक्ष रोपित किए गए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री सुभाष जालान ने कहा भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने माननीय मोदी जी के जन्मदिन को सेवा कार्य करके मनाने का निर्देश दिया है उक्त निर्देश के परिपालन में भाजपाइयों द्वारा वृक्षारोपण किया जा रहा है जिस प्रकार वृक्ष त्याग बलिदान की पर्याय है वही मोदी जी भी इसी तरह सभी प्रकार के आरोप प्रत्यारोप की परवाह किए बिना राष्ट्र की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं भाजपाइयों ने आम जनमानस से भी पौधे लगाने की अपील की है। अवसर पर सुभाष जालान, जिला महामंत्री शिवरात्रि केसरवानी, वरिष्ठ नेता अलगराम साहू, थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख, मंडल अध्यक्ष झाड़ू राम जिला मंत्री, चंचला महिलाने, महेत्तर लाल साहू, दुर्गेश केशरवानी , दिनेश केसरवानी, रेशम कुर्रे महामंत्री,ईश्वरधर दीवान कार्तिकेश्वर यादव, संतोष बघेल, अजय भास्कर, लालू शर्मा ,शिप्पू दुबे, सुमेश बंजारे, नारायण साहू, देवेश साहू नगर अध्यक्ष, दुर्गेश यादव (नगर उपाध्यक्ष) उमाशंकर साहू, विक्की चौहान, किशन केसरवानी, प्रदीप साहू, नीलेश दुबे, सोनू केसरवानी, अंकित अग्रवाल, राजेश भास्कर, मनोज कुर्रे, अजय बंजारे, देवेंद्र कुमार, गौरव दुबे, राज कुर्रे, अभिषेक शर्मा, ऋतवज ठाकुर, चेतन साहू, लोमस साहू, राजू साहू आदि उपस्थित थे ।
Live Cricket
Live Share Market