बस्तर 27 सितंबर 2020।पत्रकारों के विवाद के प्रकरण में पुलिस थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की है तथा प्रकरण को विवेचना में लिया है।
पुलिस अधीक्षक कांकेर एम.आर. अहिरे से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड कांकेर निवासी सतीश यादव तथा कमल शुक्ला के साथ हुए विवाद के प्रकरण में पुलिस थाना कांकेर में अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है । एवं आरोपी जितेन्द्र सिंह ठाकुर मांझापारा कांकेर, गफ्फार मेमन जवाहर वार्ड कांकेर, मोनू उर्फ शादाब खान महादेव वार्ड कांकेर और गणेश तिवारी निवासी आमापारा कांकेर के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है ।
उक्त प्रकरण के शामिल सभी आरोपियों गिरफ्तार कर लिया गया है।