अब गरीब, निराश्रित भूखा नही सोयेगा , रोटरी किविन्स इन्हें दे रही भोजन
बिलासपुर 28 सितंबर 2020। इस वैश्विक महामारी क़े शहर मेँ बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 22 से 28 सितंबर तक एक सप्ताह के लिए लॉक डाउन लगाया गया है। इस लॉक डाउन में निराश्रित व गरीब परिवार के लोग भूखे ना रहे। इसके लिए क़े रोटरी क्लब किविन्स द्वारा नगर के रक्षित आरक्षित केंद्र के साथ मिलकर प्रतिदिन लगभग सौ निराश्रित एवं गरीबों परिवारों को स्वयं द्वारा बनाये गए भोजन पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर क़े विभिन्न स्लैम बस्तियों में जैसे रेलवे स्टेशन के आस पास ,बस स्टैंड, मंगला की बस्ती इत्यादि स्थानों मेँ बसे गरीब व निराश्रित परिवारों से संपर्क कर इन्हें प्रतिदिन भोजन देने का एक बहुत ही सराहनीय कार्य क्लब के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।
इस कोरोना संक्रमणकाल में मानवता का परिचय देते हुए जिस प्रकार से लोगों की सेवा और सहायता रोटरी क्लब क्वींस द्वारा किया जा रहा है अत्यंत सराहनीय है।
इस सेवा कार्य मेँ रोटरी क्लब क्वींस, बिलासपुर की अध्यक्षा- शिल्पी चौधरी, सचिव -मनीषा जायसवाल एवं शमा सिंह द्वारा स्वनिर्मित भोजन क़े पैकेट उपलब्ध कराये गये तथा वंदना चतुर्वेदी एवं क्लब के सभी सदस्यों का भी बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है।
Live Cricket
Live Share Market