बस्तर जिले के लोहंडी गुड़ा के चित्रकूट में विधान सभा स्तरीय पुना पैक्ट धिक्कार दिवस मनाया गया।।
जगदलपुर – 25 सितम्बर 2020 को छत्तीसगढ़ प्रदेश के बस्तर जिले के लोहंडीगुडा तहसील में चित्रकोट विधानसभा स्तरीय पूना पैक्ट धिक्कार दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में बसपा ज़ोन इंचार्ज माननीय मनोज नाग , जिला अध्यक्ष हलधर बघेल , और जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी एवं विधानसभा के सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि चूंकि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी इस देश में हम गरीबों, दलितों, आदिवासियों से नफरत करने वाले द्रोणाचार्यों से अपने समाज को हमेशा के लिए अलग करना चाह रहे थे, क्योंकि उनका ये मानना था कि जब आप लोग हम लोगों को वैसे भी हरिजन, गिरिजन, आदिवासी, वनवासी, मानकर अपने आपसे हम लोगों को अलग ही मान रहे हो तो हम लोगों को हमेशा के लिए अलग ही कर दीजिये। हम लोग अपने विधायक-सांसद भी अलग ही चुनेंगे। आप लोग हमारे मामले में दखलंदाजी मत करिए। आप लोग अपनी जगह खुश, हम लोग अपनी जगह खुश। लेकिन गांधीजी ने इस तरह की किसी भी व्यवस्था के खिलाफ में अपने आपको खड़ा किया और इस देश के कमज़ोर वर्गों के पृथक निर्वाचन क्षेत्र की व्यवस्था का विरोध भूख हड़ताल के रूप में किया। मजबूर होकर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी ने गांधीजी के साथ समझौता किया और पृथक निर्वाचन क्षेत्र की जगह आरक्षण पास करवाया। पूना पैक्ट की शर्तों में ये शामिल था कि आप लोगों को यानि कि इस देश के गरीब, लाचार, मजलूमों को हर वो सुविधा मिलेगी जिसके ये हकदार हैं।लेकिन कांग्रेस के इस युग के नेताओं ने टोटल इस पूना समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया, जिसकी वजह से आज इस देश का करोडों, बहुजन के लोगों का जीना दूभर हो गया है।बहुजन समाज पार्टी आने वाले समय में गांव गांव जाकर पूना पैक्ट की कमजोरियों को और हमारे नाकारा नेताओं की कारस्तानियो को बताने का काम करेगी, ताकि हमारे समाज को अपनी हर समस्याओं के जड़ तक पहुँचने में आसानी हो, और कांग्रेस, बीजेपी को बनाने वालों के पुरखों ने हमारे साथ क्या धोखाधड़ी की है, उसकी भी जानकारी हमारे समाज़ को सही सही हो।
Live Cricket
Live Share Market