बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा के पास मुड़पार गांव में 24 सितम्बर को एक कोरोना पोजीटिव केस की पुष्टि हुई है।स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के मुताबिक गांव के उप सरपंच उचित टंडन के परिवार के एक सदस्य काफी समय से शुगर बीमारी से जूझ रहा है जिनको परिवार सहित सारंगढ़ के पास दानसारा गांव में शुगर के लिए इलाज के लिए लेे जाया गया था वहां उनकी स्थिति काफी खराब थी जहां डॉक्टर ने उनका शुगर लेवल ठीक किया।उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें कोरोना का टेस्ट कराए जाने का सुझाव दिया उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारंगढ़ जिसे स्वास्थ्य विभाग ने कोविड अस्पताल बनाया गया है वहां उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया तो रिपोर्ट पोजीटिव अाई।रिपोर्ट पोजीटिव मिलते ही बिलाईगढ़ अंचल के स्वास्थ्य विभाग हरकत में आई जिन्हें इलाज के लिए कोवीड 19 अस्पताल गोपालपुर में मरीज को भर्ती कराया गया है।विभाग के सूत्रों की मानें तो अभी जिन 7 लोग संपर्क में थे उन सभी 7 लोगों का सैंपल लिया गया था जिनकी रिपोर्ट निगेटिव अाई है उन्हें अभी 14 दिन तक होम कोरेंटाईन में रखे गए हैं जिनका 7 से 10 दिन बाद एक बार पुनः कोरोना टेस्ट किया जाएगा ताकि पता चल सके कि कोई कोरोना संक्रमित तो नहीं हुआ है।परिवार वालों के अनुसार जिनकी रिपोर्ट पोजीटिव अाई है वे जम्मू कश्मीर से आय हुए थे लेकिन वहां से आए उन्हें कई माह हो गए हैं फिर उनको कोरोना कैसे हुआ यह सवाल खड़ा हो गया है।उनका कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है वे आसपास इधर उधर घूमते रहते थे हो सके किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।स्वास्थ्य विभाग के आर एच ओ हेतराम कर्ष ने गांव के लोगों को बिना मास्क के न घूमने,सोशल डिस्टेंस का पालन करने,बीच बीच में हाथ धोते रहने,बिना वजह घर से बाहर न निकलने,झुंड में न घूमने और साफ सफाई से रहते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है वहीं उन्होंने सभी से पूर्ण लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है।