बिलासपुर 23 सितंबर 2020। मस्तूरी की रहने वाली युवती ने मस्तुरी थाना में आ कर शिकायत की थी कि अनजान व्यक्ति के द्वारा मोबाइल के व्हाट्सएप से अश्लील मैसेज भेज कर परेशान किया जा रहा है। साथ ही मिलने व फ़ोटो की मांग की जा रही है। उसने यह भी बताया कि जब उस नंबर पर कॉल किया जाता है तो वह नम्बर बंद बताता है । युवती ने जानकारी दी कि उसी तरह उसकी सहेलियों को भी वो युवक परेशान कर रहा है।
युवती की शिकायत पर मस्तुरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तात्काळ अपराध क्र. 380/2020 धारा 509 ख भादवी. पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया । तथा प्रकरण महिला संबंधी एवं गंभीर होने से मामले की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण श्री संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षिका निमिषा पांडेय को दी गई। व आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त कर अज्ञात युवक की पतासाजी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया।
आरोपी काफी शातिर था। जिस नंबर से वह व्हाट्सएप मैसेज भेज करता था वह उस नंबर को हमेशा बंद रखता था। उक्त आरोपी की खोजबीन के लिए साइबर सेल की मद्दत ली गई। जंहा 50 से अधिक नंबरों को खंगालने के बाद उक्त आरोपी की जानकारी हाथ लगीं। उक्त आरोपी रितेश यादव पिता फागूराम यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गतौरा थाना मस्तूरी बिलासपुर का रहने वाला हैं। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड पर प्रस्तुत किया गया।
उक्त घटना की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत ,आरक्षक धर्मेन्द्र साहू आदि की भूमिका सराहनीय रही है।