बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा अंचल में अब भी पिछले 4 दिनों से हर दिन बारिश ने किसानों को परेशान कर दिया है।किसानों की धान की फसलों में अब बालियां निकल अाई है कई खेतों की फसल तो पूरी तरह पक गई है जो एक हप्ता में काटने लायक हो जाएगी लेकिन लगातार बारिश से खेत पानी से लबालब भरा हुआ है जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं।
किसानों का कहना है कि अभी पानी की जरूरत नहीं है लेकिन पानी गिरने के कारण अब फसल को नुक़सान हो सकता है।जिस धान कि बालियां निकल अाई है बारिश के कारण वैसे पौधे अब गिरने लगे हैं और पानी में डूब गए हैं पानी में डूबने से धान सड़ने का डर है। बदली छाए रहने और लगातार बारिश से धान की फसल में किट,पतंगों के रोग पनपने लगे हैं।
वहीं किसान फसल में किट प्रकोप से निपटने दवाइयों का भी छिड़काव कर रहे हैं लेकिन बीच में ही बारिश होने से दवाई का छिड़काव बेअसर लग रहा है चूंकि कृषि विभाग के अनुसार फसल में दवाई छिड़काव के बाद तक कम से कम 4 से 6 घंटे तक बारिश नहीं होने चाहिए। तभी दवाइयों का फसल पर असर होता है।