बिलासपुर 17 सितंबर 2020।आज नगर निगम बिलासपुर के द्वारा शहर में कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से शहर के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से एक कोरोना जागरूकता वाहन रवाना किया गया है। जो शहर के चारो ओर घूम घूम कर कोरोना महामारी से बचाव रखने के लिए लोगो को जागरूक करने का कार्य करेगी।
साथ ही नगर निगम बिलासपुर द्वारा नेहरू चौक, नूतन चौक में शिविर लगा कर आम लोगो को निः शुल्क काड़ा भी पिलाया गया। इस अवसर में शहर विधायक शैलेश पांडेय,महापौर रामशरण यादव, कलेक्टर सारांश मित्तर, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,नगर निगम सभापति शेख नजरुद्दीन ,नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायन राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी , सभी एम आई सी मेंबर व पार्षद गण नगर निगम अधिकारी/कर्मचारी व आम नागरिक जन सभी उपस्तिथ रहे।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इससे कोरोना रुकेगी –
पिछले 6 माह से कोरोना मोबाईल के रिंगटोन में बज रहा है, शहर, गांव,आफिस, चौक चौराहे सभी बेनर पोस्टर से लदे पड़े हैं। जो कोरोना को रोक नही पाई तो क्या यह “कोरोना जागरूकता रथ” रोक पायेगी ।क्या यह सरकारी पैसों का दुरूपयोग नही लगता है। आज जरूरत इस रथ की नही , हॉस्पिटलों की व्यवस्थाओं को ठीक करने की है, मेडिकल स्टॉफ को संक्रमित होने से बचाने की है। सम्पूर्ण लॉक डाउन लगा कर स्थिति को नियंत्रण करने की है।