कोरोना के बढ़ते क्रम के बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे हैं।।कोरोना संक्रमित के परिवार के बाकी सदस्य नहीं करा रहे हैं जांच,कभी भी कोरोना हो सकता है विस्फोटक।।
बलौदाबाजार – बिलाईगढ़ ब्लॉक के सरसीवा में जैसे जैसे कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे लोग भी लापरवाह नजर आ रहे हैं। क्षेत्र के लोग इस समय कोरोना के बढ़ने के बाद भी बेपरवाह और लापरवाह दिख रहे हैं अंचल में 95 फीसदी लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। पिछले 2 दिन में 10 केश निकलने के बाद भी लोगों में डर है न सावधानी हैं बल्कि लोग लापरवाह दिख रहे हैं। आपको बतला दें कि पूर्व में 4 संक्रमित सरसीवां में ही मिल चुके है अभी भी कुल 10 संक्रमितों का इलाज कोविड सेंटर में चल रहा है वही 3 संक्रमित होम आइसोलेशन में है वही सरसीवां के आसपास जुड़े गावो की बात करें तो कोरोना के 50 केस मिल चुके हैं सरसीवा के बीच बाजार में 3 घर से कोरोना संक्रमित मिलने पर भी उस परिवार के बाकी लोग कोरोना जांच नहीं कराने का भी मामला सामने आया है और बाकी सदस्य लोग बिना टेस्ट कराय , बिना मास्क के इधर उधर घूम रहे हैं जिसके कारण कोरोना सरसीवा में कभी भी विस्फोटक रूप ले सकता है,वहीं दुकानदार भी बिना मास्क के काउंटर में बैठे दिख रहे हैं जिस ओर पुलिस भी बेखबर है और निष्क्रिय लग रही है जब की पुलिस को चाहिए की बिना मास्क और फिजिकल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करनी चाहिए उन पर 100 रू से 500 रू जुर्माना वसूला जाना चाहिए लेकिन सरसीवा पुलिस यह काम करना जरूरी नहीं समझती जब की यह प्रावधान है और केंद्र – राज्य सरकार का निर्देश भी है।
पुलिस को भी बीच बीच में मास्क लगाओ अभियान चलाना चाहिए ताकि कोरोना को रोका जा सके।अंचल के लोगों ने कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को गंभीरता लेते हुए स्वास्थ्य,पुलिस विभाग से मांग की है जिनके यहां कोरोना पेशेंट हैं वहां के सभी सदस्यों की जांच हो,ऐसे सदस्यों को बाहर निकलने से रोका जाए एवं क्षेत्र में जो बिना मास्क के घूम रहे हैं उनसे 100 रू से 500 रू जुर्माना वसूला जाए।इस संदर्भ में सरसीवा पुलिस निरीक्षक जी एस देशमुख ने बताया कि बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जुर्माना लगाया जा रहा है,जिसमें अस्पताल की टीम भी मौजूद रहते हैं।वहीं उन्होंने आगे कहा कि सरसीवा में जिन तीन घरों में कोरोना संक्रमित है वहां के बाकी के सदस्य खुद अस्पताल आकर अपना टेस्ट कराए लापरवाही न बरतें अन्यथा स्वास्थ्य, राजस्व विभाग और पुलिस की टीम घर जाकर टेस्ट करेगी।