होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने पर पिता-पुत्र पर हुआ एफ.आई.आर. दर्ज

Global36garh न्यूज से ललित गोपाल की खबर

  खरसियां 10 सितंबर2020। कोविड पॉजिटिव 07 व्यक्ति होम इसोलेट थे । लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पर घर पहुचे तो वे सभी घर मे न हो कर रायपुर में थे । जिस पर खरसियां पुलिस ने पिता पुत्र पर कोविड नियम के उल्लंघन पर एफआईआर दर्ज की।

होम आइसोलेट का अनुमति प्राप्त कर 07 लोगो ने ईलाज हेतु स्वयं के मकान में होम आईसोलेट पर थे । दिनांक 07.09.2020 को मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद खरसिया द्वारा दोपहर 01:30 बजे वार्ड क्रं. 11 में रह रहे 02 होम आइसोलेट को चेक किये , उनके घर का दरवाजा बंद पाया गया । इसके पश्चात उनके मोबाईल नम्बर से संपर्क किया गया तो मरीज बताया कि अपने बेटे के साथ स्वंय के साधन से रायपुर आया हूँ । दोनो ईलाज के लिये चिकित्सालय में भर्ती हैं । मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद खरसिया के आवेदन पत्र पर से थाना खरसिया में दोनों पिता-पुत्र द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर *धारा 188, 269, 270 IPC 3 महामारी एक्ट, 51, 51(a), 51(b), 52, 53, 54, 55, 56, 57, 58, 58(1), 58(2), 59, 60 आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005* के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

Live Cricket Live Share Market

विडिओ  न्यूज जरूर देखे 

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close