बिलासपुर 30 अगस्त 2020 पिछले 4 दिनों से हो रही भीषण बारिश के कारण मनियारी नदी उफान पर है। जिससे तखतपुर क्षेत्र के बहुत से ग्रामो में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लोगो का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। क्षेत्र के कई गांव बाढ़ से डूब चुके है। लोगो के पास रहने खाने के लिए कुछ नही बचा है।
ऐसे में रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर के सदस्यों द्वारा तखतपुर विकास खंड के ग्राम घोघरा , सिंघनपुरी, नेवसा और सलया ग्राम पंचायत मेँ बाढ़ प्रभावित लोगो से जाकर मुलाकात की गई। उनकी तकलीफ को जाना गया एवं इस विपदा कि घड़ी मेँ क्लब द्वारा बाढ़ पीड़ितों परिवारों को राशन सामग्री, जिसमे प्रति व्यक्ति आटा, तेल, मच्छर अगरबत्ती, बिस्कुट, सोया बड़ी एवम अन्य खाद्य व राहत सामग्री वितरित की गई। क्लब द्वारा राशन का पैकेट लगभग 200 परिवार तक स्वयं जाकर दिया गया।
रोटरी क्लब क्वीन्स की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी ने कहा कि बाढ़ पीड़ितो क़े सहायता के लिए रोटरी क्लब क्वींस बिलासपुर द्वारा यह एक छोटी सी मदद की गई है। संस्था ने जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रही है। इस बाढ़ राहत कार्य मेँ रोटरी क्वींस की अध्यक्षा शिल्पी चौधरी के साथ सचिव मनीषा जायसवाल,कोषाध्यक्ष वंदना सिंह ,स्वाती श्रीवास्तव, एवम अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे.
इस कार्य मेँ कई नगरवासियों ने बढ़ चढ़ कर रोटरी क्लब क्वींस को अपना सहयोग प्रदान किया है। जिसके लिए क्लब ने उन सभी को अपना आभार प्रकट किया है। साथ ही भविष्य मेँ भी ऐसी जन सेवा सहायतार्थ कार्य जारी रखने का संकल्प संस्था द्वारा लिया गया है।